सिर्फ तीन महीने मिलता है यह कीड़े जैसा फल, डायबिटीज की है अचूक दवा
Mulberry Health Benefits: शहतूत के फल, पत्ते और जड़ें आयुर्वेद में अत्यंत उपयोगी मानी जाती है. फल में भरपूर फाइबर, विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो पाचन तंत्र, इम्यून सिस्टम और ब्लड शुगर को नियंत्रित करने में मदद करते हैं. इसके पत्तों से बना काढ़ा डायबिटीज, सर्दी-जुकाम और कफ में राहत देता है, जबकि जड़ें उच्च रक्तचाप और श्वसन रोगों में लाभकारी होती हैं. शहतूत का फल एनीमिया से राहत और रक्त शुद्धिकरण में भी सहायक है.