Sunday, July 20, 2025
Latest:
Sports

सिराज ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया:कुछ मैच आपके साथ रहते हैं, नतीजे के लिए नहीं, बल्कि जो वे सिखाते हैं, उसके लिए

Share News

लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट में भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर अपनी चुप्पी तोड़ी। सिराज ने इंस्टाग्राम पर पांच फोटो शेयर किया। उन्होंने लिखा कि कुछ मैच आपके साथ रहते हैं, नतीजे के लिए नहीं, बल्कि जो वे सिखाते हैं, उसके लिए। 10 वें विकेट के लिए जडेजा के साथ 23 की साझेदारी की
सिराज ने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर 10वें विकेट के लिए 23 रनों की साझेदारी की थी। सिराज की बल्लेबाजी को देख कर ल रहा था कि वह टीम इंडिया को जडेजा के साथ मिल कर 193 रन के टारगेट को हासिल कर सकते हैं। सिराज ने 30 गेंदों का सामना किया और 4 रन बनाए, जबकि जडेजा 61 रन बनाकर नाबाद रहे। लेकिन पांचवें दिन चाय के बाद शोएब बशीर की एक गेंद सिराज के बल्ले से टकराकर स्टंप पर लगी, जिससे भारत का स्कोर 170 पर सिमट गया और इंग्लैंड ने रोमांचक जीत हासिल की। इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे
इग्लैंड तीसरा टेस्ट जीतने के साथ ही पांच टेस्ट मैंचों की सीरीज में 2-1 से आगे हो गया है। लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट में इंग्लिश टीम को 5 विकेट से जीत मिली थी। उसके बाद बर्मिंघम में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारत 336 रन से जीता था। _______________
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… लॉर्ड्स टेस्ट हार: गांगुली ने टॉप ऑर्डर को जिम्मेदार ठहराया:बोले- भारत के प्रदर्शन से बेहद निराश हैं; 22 रनों से इंग्लैंड जीता था भारतीय क्रिकेटर और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली लॉर्ड्स टेस्ट मैच में भारत की हार से बेहद निराश हैं। उन्होंने तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया की इंग्लैंड से 22 रनों की हार के लिए टॉप ऑर्डर के बैटर्स को दोषी माना है। पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *