Latest सितंबर में हुआ दिसंबर का अहसास: दिल्ली में दिनभर हुई रुक-रुककर बारिश, सामान्य से छह डिग्री गिरा तापमान September 13, 2024 Share Newsदिल्ली में दिनभर रुक-रुककर बारिश जारी रही। अलग-अलग समय पर विभिन्न इलाकों में मध्यम से तेज स्तर की बारिश दर्ज की गई। हवाओं में हल्की ठंडक महसूस की गई।