Wednesday, July 9, 2025
Latest:
Entertainment

सिंघम अगेन की शूटिंग के दौरान डिप्रेशन में थे अर्जुन:मलाइका से ब्रेकअप के बाद अकेलेपन का शिकार हुए, बोले- सेल्फिश होना गलत नहीं

Share News

पिछले महीने अर्जुन कपूर ने मलाइका अरोड़ा के साथ अपना ब्रेकअप ऑफिशियली अनाउंस किया था। मलाइका के साथ रिश्ता खत्म होने के बाद से अर्जुन सिंगल है। सिंघम अंगेन उनके करियर की 20वीं फिल्म है। लेकिन इन दिनों अर्जुन ‘सिंघम अगेन’ की सफलता को एन्जॉय कर रहे हैं। हाल ही में एक्टर ने एक इंटरव्यू में ब्रेकअप, डिप्रेशन, फेलियर्स और ऑटोइम्यून डिसऑर्डर पर बात की। सिंघम अंगेन की शूटिंग के दौरान डिप्रेशन से जूझ रहे थे
द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया से बातचीत के दौरान अर्जुन से पूछा गया कि सिंघम अगेन में अपने रोल पर उन्होंने कैसे फोकस किया, जबकि इस दौरान वो ब्रेकअप और माइल्ड डिप्रेशन दोनों से जूझ रहे थे? इस सवाल का जवाब देते हुए एक्टर ने बताया कि डिप्रेशन को फेज करने के लिए उन्होंने थेरेपी ली, तब मालूम पड़ा कि वो ऑटोइम्यून डिसऑर्डर, हाशिमोटो से जूझ रहे हैं। क्या है हाशिमोटो बीमारी ?
हाशिमोटो बीमारी थायराइड का एक्सटेंशन है, ये बीमारी थायराइड ग्रंथि को इफेक्ट करती है। इसकी वजह से थकान, वजन बढ़ना जैसे लक्षण देखने को मिलते हैं। सेल्फिश होना गलत नहीं – अर्जुन
इस इंटरव्यू में अर्जुन कपूर ने कहा कि ‘मुझे ऐसा लगता है कि मुझे मेरा ध्यान रखने की जरूरत थी। सेल्फिश होने को गलत तरीके से देखा जाता है, लेकिन मैं सोचता हूं कि सेल्फिश होना गलत नहीं है। ऐसा नहीं है कि मैं सिर्फ अकेला था या कुछ, उस वक्त बस मेरी जिंदगी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा था। रिलेशनशिप और जिंदगी दोनों में उथल-पुथल मची हुई थी। 5 साल से कर रहे थे डेट
बता दें, अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा साल 2019 से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। कुछ समय बाद ही कपल ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया था। वो अक्सर एक-दूसरे के साथ सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते रहते थे। बीते काफी समय से कपल एक-साथ फोटो शेयर नहीं कर रहा था जिसके बाद से ब्रेकअप की अफवाह उड़ रही थी। हालांकि, पिछले महीने एक्टर ने इन अफवाहों को कंफर्म कर दिया। मां के जाने के बाद अकेले पड़ गए थे अर्जुन
अर्जुन ने बताया कि साल 2012 में मां मोना का देहांत हो गया था और उस समय उनकी बहन अंशुला दिल्ली रहती थीं। इस वजह से अर्जुन कपूर मुंबई में अकेले पड़ गए थे। बता दें, अर्जुन ने 2012 में परिणीति चोपड़ा के साथ फिल्म इश्कजादे से करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने 2 स्टेट्स और गुंडे में काम किया। ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुईं। इतनी सफलता के बावजूद भी जब वह घर लौटते तो उन्हें अकेलापन ही महसूस होता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *