Sunday, January 12, 2025
Latest:
Entertainment

सिंकदर का टीजर रिलीज:एक्शन पैक्ड अवतार में नजर आए सलमान खान, कहा- सुना है बहुत सारे लोग मेरे पीछे पड़े हैं, बस मेरे मुड़ने की देर है

Share News

सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर का टीजर आज रिलीज कर दिया गया है। 1 मिनट 41 सेकेंड के टीजर में सलमान खान का दमदार एक्शन देखने मिल रहा है। वहीं टीजर का बैकग्राउंड म्यूजिक जबरदस्त है। फिल्म सिकंदर के डायरेक्टर ए.आर.मुरुगदास ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से टीजर रिलीज होने की अनाउंसमेंट की है। इसे नाडियाडवाला ग्रैंडसन के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। टीजर में सिकंदर के किरदार में नजर आए सलमान खान एक साथ कई मास्क पहने हुए लोगों का सामना करते नजर आए हैं। टीजर में उनका डायलॉग है, सुना है बहुत सारे लोग मेरे पीछे पड़े हैं, बस मेरे मुड़ने की देर है। इस डायलॉग के साथ ही बेहतरीन बैकग्राउंड साउंड के साथ सलमान खान एक-एक कर सबको ढ़ेर करते हैं। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन से पोस्टपोन हुआ था टीजर शुरुआत में फिल्म सिकंदर का टीजर 27 दिसंबर को सलमान खान के 59वें जन्मदिन के खास मौके पर रिलीज किया जाने वाला था। हालांकि ठीक एक दिन पहल 26 सितंबर को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन की खबर आते ही मेकर्स ने इसे पोस्टपोन कर दिया था। नाडियाडवाला ग्रैंडसन ने X प्लेटफॉर्म (पहले ट्विटर) पर पोस्ट कर लिखा, ‘हमारे सम्मानित पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी के निधन के कारण हमें यह बताते हुए खेद हो रहा है कि ‘सिकंदर’ के टीजर की रिलीज को 28 दिसंबर, सुबह 11:07 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। शोक की इस घड़ी में हमारी संवेदनाएं पूरे देश के साथ हैं। इसे समझने के लिए धन्यवाद।’ रश्मिका मंदाना के साथ नजर आएंगे सलमान खान सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म सिकंदर साल 2025 में ईद के मौके पर रिलीज की जाएगी। फिल्म को साथ के मशहूर डायरेक्टर ए.आर.मुरुगदास डायरेक्ट कर रहे हैं। इससे पहले मुरुगदास गजनी, हॉलिडे और अकीरा जैसी हिंदी फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं। फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म का स्ट्रीमिंग पार्टनर नेटफ्लिक्स है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *