Tuesday, April 8, 2025
Entertainment

सास नीतू कपूर संग अपने रिश्ते पर आलिया भट्ट बोलीं:पिछले कुछ महीनों में हमारी दोस्ती गहरी हुई, वो कहती हैं- तुम पर गर्व है

Share News

आलिया भट्ट इन दिनों अपनी फिल्म जिगरा को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में एक चैट शो में आलिया ने नीतू कपूर संग अपने रिश्ते के बारे में बात की। आलिया ने कहा, ‘मैं कपूर फैमिली में सबसे ज्यादा सास नीत कपूर को पसंद करती हूं। जब भी मैं रैंप वॉक करती हूं, वो मुझे बहुत चीयर करती हैं। ऐसा लगता है जैसे मैं स्कूल में हूं और मेरी मां वहां हैं।’ दरअसल, करीना कपूर के चैट शो वॉट वुमेन वॉन्ट में आलिया भट्ट गेस्ट बनकर आई थीं। इस दौरान करीना ने आलिया से पूछा कि कपूर परिवार में उन्हें कौन सा सदस्य सबसे ज्यादा पसंद है। इसपर आलिया भट्ट ने अपनी सास नीतू कपूर का नाम लिया। आलिया ने कहा, ‘पिछले कुछ सालों में, हमारी दोस्ती बहुत स्वाभाविक और अच्छी हो गई है। खासकर पिछले छह महीनों में यह और गहरी हुई है। हम एक साथ पेरिस भी गए, जहां मैं लोरियल के लिए रैंप वॉक कर रही थी, तो वह सबसे जोर-जोर से तालियां बजा रही थीं। उस समय मुझे ऐसा लगा जैसे मैं स्कूल में हूं और मेरी मां वहां हैं। साथ ही उन्होंने मुझसे कहा था मुझे तुम पर गर्व होता है।’ आलिया आगे कहती हैं, ‘जब मैं शादी कर रही थी, उन्होंने मुझसे कहा था तुम मेरी बहू हो, और मैं तुम्हारी सास हूं, लेकिन मेरा मेरी सास के साथ बहुत खूबसूरत रिश्ता था, और मैं चाहती हूं कि वैसा ही रिश्ता हमारे बीच में भी हो।’ नीतू कपूर की तारीफ करते हुए आलिया ने कहा, ‘वह काफी हिम्मत वाली हैं। खासकर जब ऋषि कपूर अस्पताल में थे। उस समय उन्होंने उम्मीद नहीं छोड़ी, जिससे मैं काफी मोटिवेट हुई। रणबीर में भी उनकी जैसी हिम्मत है। वह भी कठिन समय में मजबूत रहता है।’ ‘जिगरा’ ने पहले दिन कमाए 4.25 करोड़ आलिया और वेदांग रैना स्टारर ‘जिगरा’ 11 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज हुई है। 90 करोड़ में बनी इस फिल्म ने पहले दिन 4 करोड़ 25 लाख रुपए का बिजनेस किया है। इसे करण जौहर और आलिया भट्ट ने मिलकर प्रोड्यूस किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *