सास और दामाद की लव स्टोरी: न बच्चों की सुनी और न रिश्तेदारों की… राहुल संग चली गई सपना; जाते वक्त कही ये बात
Share News
आखिरकार वही हुआ, जिसके संकेत थे। होने वाले दामाद राहुल संग गई महिला सपना खुद वापस आने के बाद भी पति या बच्चों के साथ रहने को राजी नहीं हुई। परिवार परामर्श केंद्र में हुई काउंसिलिंग के बाद वह राहुल संग जाने की जिद पर अड़ गई।