साल के चार महीने मिलता है ये फल, इसके आगे नारियल पानी भी भरता है पानी..!
Benefits Of Ice Apple: ताड़गोला एक ऐसा फल है, जिसकी कीमत तो महज 5 रुपए प्रति फल होती है, लेकिन इसके फायदे किसी महंगे फल से भी बहुत अधिक होते हैं. जानकारों की सलाह है कि अगर आप इस फल को कहीं देखते हैं, तो नजरअंदाज न करें और तुरंत खरीद लें. ये कम समय के लिए ही आता है पर सेहत को चमत्कारिक फायदे देता है.