Monday, July 21, 2025
Latest:
Entertainment

सारा और अमृता ने मुंबई में खरीदी करोड़ों की प्रॉपर्टी:22.26 करोड़ में दो ऑफिस स्पेस खरीदे, 66 लाख रुपए स्टाम्प ड्यूटी चुकाई

Share News

एक्ट्रेस सारा अली खान और उनकी मां अमृता सिंह ने मुंबई के अंधेरी वेस्ट में 22.26 करोड़ रुपए में दो ऑफिस स्पेस खरीदे हैं। इसके जरिए मां-बेटी ने रियल एस्टेट में इन्वेस्ट किया है। यह ऑफिस स्पेस वीर सावरकर प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के वीरा देसाई रोड पर स्थित सिग्नेचर बिल्डिंग के नौवें फ्लोर पर मौजूद हैं। बिल्डिंग में तीन पार्किंग स्पेस भी मिले
इनमें से हर एक ऑफिस की कीमत 11.13 करोड़ रुपए है, जिस पर एक्ट्रेसेस ने 66.8 लाख रुपए की स्टाम्प ड्यूटी भी चुकाई है। इन ऑफिस का एरिया 2,099 वर्ग फुट है। इसके साथ ही सारा और अमृता को बिल्डिंग में तीन पार्किंग स्पेस भी मिले हैं। जुलाई 2023 में खरीदा था 9 करोड़ का ऑफिस
रिपोर्ट्स की मानें तो इस ऑफिस स्पेस को 10 अक्टूबर को रजिस्टर किया गया था। इससे पहले जुलाई 2023 में भी सारा और अमृता ने इसी बिल्डिंग के चौथे फ्लोर पर 9 करोड़ रुपए में एक ऑफिस स्पेस खरीदा था। तब इसके लिए उन्होंने 41.01 लाख रुपए स्टाम्प ड्यूटी के तौर पर दिए थे। तीन फिल्मों की शूटिंग कर रही हैं सारा
सारा की आखिरी फिल्म इसी साल रिलीज हुई ‘ए वतन मेरे वतन’ थी। इन दिनों एक्ट्रेस तीन फिल्मों की शूटिंग कर रही हैं। वे ‘मेट्रो..इन दिनों’, ‘स्काई फोर्स’ और ‘ईगल’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगी। ………………. एंटरटेनमेंट से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…
1. ‘वन डायरेक्शन’ फेम सिंगर लियम पेन की मौत:होटल की बालकनी से गिरे, कमरे में बिखरा मिला सामान, ड्रग्स के नशे में होने की आशंका ब्रिटिश पॉपबैंड ‘वन डायरेक्शन’ के एक्स मेंबर और इंग्लिश सिंगर लियम पेन का निधन हो गया। 31 साल के लियम अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स के एक होटल की बालकनी से गिर गए। पूरी खबर पढ़ें… 2. सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी का लॉरेंस को मैसेज:बोलीं- भैया आपसे बात करना चाहती हूं, बिश्नोई समाज के मंदिर जाकर पूजा करने की इच्छा जताई सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली ने गैंगस्टर लॉरेंस को एक ओपन लेटर लिखा है। यूएस में रहने वाली सोमी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लॉरेंस से गुजारिश की है कि वो उनसे जूम कॉल के जरिए बात करें। पूरी खबर पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *