Entertainment

सामंथा रुथ प्रभु का पुराना वीडियो हुआ वायरल:बदला हुआ चेहरा देख पहचान नहीं सके फैंस, ट्रोलर्स बोले- प्लास्टिक सर्जरी से चेहरा बदलवा लिया

Share News

इन दिनों सीरीज सिटाडेलः हनी बनी को लेकर चर्चा में बनी हुईं सामंथा रुथ प्रभु का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। 14 साल पुराने वीडियो में सामंथा पहचान नहीं आ रही हैं, ऐसे में फैंस लगातार प्लास्टिक सर्जरी के नाम पर उनका मजाक बना रहे हैं। वहीं कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं, जो उनकी तुलना रश्मिका मंदाना से कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर सामंथा का 14 साल पुराना परिमल सेंडल टैलकम पाउडर का एड वायरल हो गया। वीडियो सामने आने के बाद एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, बोटॉक्स, फिलर, सर्जरी। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, मैं इसे पहचान ही नहीं सका। एक यूजर ने लिखा, उसने पूरा चेहरा ही ट्रांसप्लांट करवा लिया है। एक यूजर ने कमेंट में लिखा, ये सामंथा कैसे हो सकती है। क्या उसने अपना चेहरा बदलने के लिए प्लास्टिक सर्जरी करवाई है। एक यूजर लिखता है, ये प्लास्टिक सर्जरी ठीक से होने का सही उदाहरण है। वहीं एक ने लिखा है, पैसो हो तो क्या कुछ नहीं हो सकता। बताते चलें कि सामंथा रुथ प्रभु ने अंडर ग्रेजुएशन के दिनों में ही मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा था। मॉडलिंग के साथ-साथ उन्होंने कई एडवर्टाइजमेंट में काम किया था। नायडू हॉल में एक रोज सामंथा पर फिल्ममेकर रवि वर्मन की नजर पड़ी थी। उन्होंने सामंथा को अपनी फिल्म में कास्ट किया था, हालांकि वो फिल्म कभी बन नहीं सकी। इसी बीच सामंथा को तेलुगु फिल्म ये माया चेसावे में काम मिला था। साल 2010 में रिलीज हुई इस फिल्म में नाग चैतन्य उनके साथ नजर आए थे। सिटाडेल के लिए मिल रही हैं जमकर तारीफें इन दिनों सामंथा, वरुण धवन के साथ अमेजन प्राइम की सीरीज सिटाडेलः हनी बनी में नजर आ रही हैं। सीरीज में सामंथा एक्शन करती नजर आई हैं। सीरीज के लिए उन्हें जमकर तारीफें मिल रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *