Wednesday, July 9, 2025
Latest:
Entertainment

सामंथा-नागा के तलाक पर मिनिस्टर कोंडा सुरेखा का विवादित बयान:BRS लीडर केटीआर को बताया तलाक की वजह, एक्ट्रेस के सपोर्ट में उतरी साउथ इंडस्ट्री

Share News

साउथ के फेमस कपल रहे नागा चैतन्य और सामंथा रुथ प्रभु अब अलग हो चुके हैं। इसी बीच तेलंगाना मिनिस्टर कोंडा सुरेखा ने गुरुवार को कपल के तलाक पर विवादित बयान दिया है। सुरेखा ने भारत राष्ट्र समिति (BRS) के लीडर केटी रामा राव को इस तलाक के पीछे का कारण बताया है। सुरेखा के इस कमेंट के सामने आने के बाद खुद सांमथा, नागा चैतन्य और नागार्जुन ने बयान जारी कर मिनिस्टर के आरोपों को निराधार बताया है। वहीं अल्लू अर्जुन से लेकर जूनियर NTR तक साउथ के कई सेलेब्स इस मामले में सामंथा के सपोर्ट में उतरकर कोंडा सुरेखा के बयान की आलोचना कर रहे हैं। क्या है पूरा मामला
हाल ही में कोंडा सुरेखा का एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में वो कह रही हैं कि ‘केटीआर को हीरोइनों का शोषण करने की आदत है। उन्होंने कई एक्ट्रेसेस के साथ रेव पार्टी की, उन्हें ड्रग्स की आदत लगा दी और फिर उन्हें ब्लैकमेल किया। नागा और सामंथा के तलाक का कारण भी वो ही हैं। उन्होंने दोनों के फोन टैप किए थे। उनकी वजह से कई हीरोइन जल्दी शादी करके सिनेमा फील्ड से बाहर निकल जाती हैं।’ सामंथा बोलीं- इस सबके लिए हिम्मत चाहिए
अब सुरेखा के इस बयान पर नाराजगी जताते हुए सामंथा ने एक पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘एक महिला होना और बाहर आकर काम करना। ऐसी इंडस्ट्री में सर्वाइव करना जहां औरतों को ज्यादातर प्रॉप्स की तरह इस्तेमाल किया जाता है। प्यार में पड़ना, गिरना, खड़े होना और लड़ना… इस सबके लिए काफी हिम्मत चाहिए। कोंडा सुरेखा मुझे अपनी जर्नी पर गर्व है। कृपया इसे खराब ना करें। उम्मीद है कि आपको अहसास है कि बतौर मंत्री आपके शब्दों का महत्व होता है। मैं आपसे गुजारिश करती हूं कि दूसरों की प्राइवेसी का सम्मान करें।’ यह मेरा प्राइवेट मैटर है: सामंथा
सामंथा ने आगे लिखा, ‘मेरा तलाक मेरा पर्सनल मैटर है और इसके बारे में कोंडा सुरेखा अटकलें ना लगाएं। हमने इसे प्राइवेट रखा, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि गलत बयान दिए जाएं। बता दूं कि मेरा तलाक हम दोनों की सहमति से हुआ। अपने पॉलिटिकल मैटर को मेरे नाम से दूर रखें।’ नागा चैतन्य भी भड़के, बोले- तलाक सबसे दर्दनाक फैसला
सुरेखा के बयान पर सामंथा के अलावा उनके एक्स हस्बैंड नागा चैतन्य ने भी रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा, ‘तलाक का फैसला किसी भी व्यक्ति के जीवन का सबसे दर्दनाक और दुर्भाग्यपूर्ण फैसला होता है। बहुत सोच-विचार के बाद, मैंने और मेरे एक्स पार्टनर ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया। इस मामले पर अब तक कई निराधार बातें कही गई हैं। मिनिस्टर सुरेखा का यह बयान बड़ा ही बेहूदा और अनएक्सेप्टेबल है।’ नागार्जुन ने सुरेखा से बयान वापस लेने को कहा
नागा चैतन्य के पिता नागार्जुन ने भी इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर सुरेखा को अपना बयान वापस लेने के हिदायत दी है और उनके आरोपों को भी गलत बताया है। अल्लू अर्जुन से लेकर जूनियर NTR तक सपोर्ट में उतरे
वहीं सुरेखा के इस बयान के सामने आने के बाद साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कई एक्टर्स सामंथा के सपोर्ट में उतरे हैं। सभी #FilmIndustryWillNotTolerate (फिल्म इंडस्ट्री बर्दाश्त नहीं करेगी) हैशटैग के साथ सोशल मीडिया पर सुरेखा के इस बयान की निंदा कर रहे हैं। ‘आरआरआर’ फेम एक्टर जूनियर एनटीआर ने भी सुरेखा के इस बयान को निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि वो अपने फायदे के लिए दूसरों की पर्सनल लाइफ घसीट रही हैं। वहीं अल्लू अर्जुन ने ट्वीट कर लिखा कि फिल्म पर्सनालिटी और फैमिलीज को लेकर इस तरह के बयान बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। यह बहुत ही गैर जिम्मेदाराना हरकत है। साउथ सुपरस्टार नानी ने भी इस मामले पर ट्वीट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *