Monday, March 10, 2025
Latest:
International

साउथ सूडान में चार्टेड प्लेन क्रैश, 20 लोगों की मौत:इनमें 1 भारतीय भी; चीन की कंपनी ने किराए पर ले रखा था विमान

Share News

साउथ सूडान के यूनिटी स्टेट में बुधवार को एक प्लेन क्रैश कर गया जिसमें 20 लोगों की मौत हो गई। CNN की रिपोर्ट के मुताबिक यह छोटा प्लेन था जिस पर दो पायलट समेत 21 लोग सवार थे। इस प्लेन को चीन की तेल कंपनी ग्रेटर पायनियर ऑपरेटिंग कंपनी ने किराए पर ले रखा था। यूनिटी राज्य की सूचना मंत्री गैटवेच बिपाल ने कहा कि हादसा स्थानीय समय के मुताबिक सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर हुआ। प्लेन राजधानी जुबा के लिए उड़ान भर रहा था। बिपाल ने कहा कि प्लेन में बैठे सभी लोग ग्रेटर पायनियर ऑपरेटिंग कंपनी के तेल कर्मचारी थे। बिपाल ने कहा कि मृतकों में दो चीन और एक भारत का नागरिक शामिल है। मैप में प्लेन क्रैश की लोकेशन… साउथ सूडान प्लेन क्रैश से जुड़ी 5 फुटेज… प्लेन क्रैश के वजह की हो रही जांच
संयुक्त राष्ट्र के रेडियो मिराया की रिपोर्ट के मुताबिक, ये प्लेन दक्षिणी सूडान की एक ऑयलफील्ड से उड़ान भर रहा था। प्लेन में तेल कंपनी से जुड़े स्टाफ सवार थे। अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि घटना की वजह क्या थी? फिलहाल इसकी जांच की जा रही है। वहीं, अधिकारियों ने अभी तक पीड़ितों की पहचान उजागर नहीं की है। साउथ सूडान को सूडान से साल 2011 में आजादी मिली थी। इसके बाद से यहां पर कई विमान हादसे हो चुके हैं। सितंबर 2018 में राजधानी जुबा से रियोल जा रहा एक चार्टेड प्लेन क्रैश कर गया था। इसमें 19 लोगों की मौत हो गई थी। साल 2015 में राजधानी जुबा से एक रूस निर्मित कार्गो विमान उड़ान भरने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। प्लेन के दुर्घटनाग्रस्त होने से 36 लोग मारे गए थे। इसकी वजह विमान की क्षमता से ज्यादा लोगों को बैठाना था। ……………………………………. प्लेन क्रैश से जुड़ी ये 3 खबरें भी पढ़ें… अमेरिका का F 35 लड़ाकू विमान अलास्का में क्रैश:लैंडिग के दौरान हादसा; पायलट ने पैराशूट की मदद से जान बचाई अमेरिका का एक एडवांस लड़ाकू विमान F35 28 जनवरी को अलास्का में क्रैश हो गया है। विमान के पायलट ने पैराशूट की मदद से जान बचाई। हादसा अलास्का के एयेल्सन एयर फोर्स बेस पर प्रशिक्षण दौरान हुआ। हादसा भारतीय समयानुसार बुधवार सुबह 3 बजकर 19 मिनट (स्थानीय समयानुसार मंगलवार दोपहर 12 बजकर 49 मिनट) हुआ। पूरी खबर यहां पढ़ें… कजाकिस्तान में प्लेन क्रैश, 38 लोगों की मौत:अजरबैजान से रूस जा रहा था; जमीन से टकराने के बाद धमाका, 2 हिस्सों में टूटा कजाकिस्तान के अक्ताउ में 25 दिसंबर को दोपहर करीब 12:30 बजे एक पैसेंजर प्लेन क्रैश हो गया। न्यूज एजेंसी AP के मुताबिक हादसे में 38 लोगों की मौत की जानकारी मिली है। हादसे के करीब 10 घंटे बाद रात 9:30 बजे कजाक उप-प्रधानमंत्री कनात बोजुम्बाएव ने मृतकों की संख्या की पुष्टि की। पूरी खबर यहां पढ़ें… साउथ कोरिया में प्लेन क्रैश, 179 पैसेंजर्स की मौत:लैंडिंग के दौरान पहिए नहीं खुले, एयरपोर्ट बाउंड्री से टकराकर ब्लास्ट; पक्षी टकराने का अलर्ट मिला था साउथ कोरिया में मुआन एयरपोर्ट पर 29 दिसंबर को जेजू एयर का विमान क्रैश हो गया। न्यूज एजेंसी AP के मुताबिक विमान में 175 पैसेंजर और 6 क्रू मेंबर समेत 181 लोग थे। इस हादसे में 179 लोगों की मौत हो गई है। रेस्क्यू टीम ने 2 लोगों को जिंदा बचा लिया। पूरी खबर यहां पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *