साउथ सुपरस्टार मोहनलाल का AMMA के प्रेसिडेंट पद से इस्तीफा:कमेटी मेंबर्स सिद्दीकी और बाबूराज पर सेक्शुअल हैरेसमेंट के आरोप, पूरी कमेटी हुई भंग
मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर मोहनलाल ने एसोशिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट्स (AMMA) के प्रेसिडेंट पद से इस्तीफा दे दिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर के रिजाइन करने के बाद इस कमेटी के सभी मेंबर्स ने जॉइंट रेजिग्नेशन दे दिया है, जिसके बाद अब यह कमेटी ही भंग हो गई है। सभी ने यह फैसला हेमा कमेटी की रिपोर्ट सामने आने के बाद लिया है। AMMA के इन दो मेंबर्स पर लगे आराेप
कुछ दिन पहले ही AMMA के महासचिव और वेटरन मलयालम एक्टर सिद्दीकी पर एक मलयाली एक्ट्रेस ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था। इसके बाद सिद्दीकी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वहीं AMMA के जॉइंट सेक्रेटरी बाबूराज पर भी एक जूनियर आर्टिस्ट ने सेक्शुअल एब्यूज के आरोप लगाए थे। AMMA के सदस्यों पर इस तरह के आरोप लगने के बाद भी मोहनलाल अब तक चुप थे। ऐसे में कई जाने-माने एक्टर्स ने उनकी आलोचना भी की थी।