Tuesday, July 22, 2025
Latest:
International

साउथ कोरिया में बारिश से बाढ़-लैंडस्लाइड, 14 की मौत: PHOTOS:12 लापता, सड़कें-इमारतें डूबी, गांव मलबे में दबा; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Share News

साउथ कोरिया में बुधवार से भारी बारिश हो रही है। बारिश से आई बाढ़ और लैंडस्लाइड के कारण 14 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 12 लोग अभी भी लापता हैं। आपदा प्रबंधन कार्यालय के मुताबिक मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। साउथ कोरिया के गैप्योंग शहर में लैंडस्लाइड से प्रभावित लोग राहत शिविरों में पहुंच रहे हैं। वहीं, चुंगचेओंग इलाके में एक गांव पूरी तरह मलबे में दब गया। सबसे ज्यादा नुकसान दक्षिणी क्षेत्र सांचेओंग में हुआ, जहां छह लोगों की मौत हुई और सात लोग लापता हैं। सांचेओंग में 793.5 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो सामान्य से कहीं ज्यादा है। राष्ट्रपति ली जे-म्युंग ने प्रभावित क्षेत्रों को विशेष आपदा क्षेत्र घोषित किया है। सरकार ने लोगों का रेस्क्यू शुरू किए हैं। स्थानीय प्रशासन ने सभी निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए अलर्ट जारी किया। साउथ कोरिया में बाढ़ की फुटेज देखिए… 10 हजार लोग घरों से निकाले गए बाढ़ में 388 सड़कें डूब गईं, कई इमारतें तबाह हो गई। खेतों को नुकसान पहुंचा और कई मवेशी भी मारे गए। बारिश के बाद करीब 10 हजार लोग अपने घरों से निकाले गए और 41 हजार से ज्यादा घरों की बिजली अस्थायी रूप से चली गई। दक्षिण कोरिया में आमतौर पर जुलाई में मानसून की बारिश होती है और आमतौर पर इसकी पूरी तैयारी रहती है। लेकिन इस हफ्ते देश के दक्षिणी इलाकों में तेज बारिश हुई, और आधिकारिक मौसम आंकड़ों के अनुसार, कुछ जगहों पर रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *