साउथ कोरिया में एयरपोर्ट पर प्लेन में आग लगी:3 घायल, 176 को सुरक्षित निकाला; एक महीने पहले विमान हादसे में 179 लोग मारे गए थे
साउथ कोरिया के बुसान के गिम्हे इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मंगलवार रात साढ़े 10 बजे एक यात्री विमान में आग लग गई। न्यूज एजेंसी योनहाप के मुताबिक विमान से लोगों को निकालते समय 3 लोग घायल हो गए। घायल हुए लोगों को मामूली चोटें आई हैं। अधिकारियों ने बताया कि हांगकांग के लिए उड़ान भरने वाली एयर बुसान प्लेन में 169 यात्री और 7 क्रू मेंबर्स थे। आग लगने की जानकारी मिलने के बाद इन्हें इमरजेंसी रास्ते से बाहर निकाला गया। शुरुआती जानकारी के मुताबिक विमान के पिछले हिस्से में आग लगी थी। इसके बाद वह बाकी हिस्से में फैल गई। साउथ कोरिया में एक महीने के अंदर यह दूसरा विमान हादसा है। 29 दिसंबर को मुआन एयरपोर्ट पर बैंकॉक से आ रहा जेजू एयर का विमान क्रैश हो गया था। हादसे में विमान में सवार 181 यात्रियों और क्रू में से 179 की मौत हो गई थी। क्रू के सदस्यों में से केवल दो ही बच पाए थे। विमान हादसे से जुड़ी 3 तस्वीरें… मुआन एयरपोर्ट पर प्लेन की बेली लैंडिंग कराई गई थी एक महीने पहले हुए हादसे में बैंकॉक से आ रहे प्लेन की लैंडिग से पहले लैंडिग गियर में खराबी की वजह से विमान के पहिए नहीं खुले। ऐसे में इमरजेंसी में विमान की बेली लैंडिंग कराई गई। इसमें प्लेन की बॉडी सीधे रनवे से टकराती है। बेली लैंडिंग के दौरान विमान रनवे पर फिसलता हुआ एयरपोर्ट की बाउंड्रीवाल से जा टकराया। उसमें धमाके के साथ आग लग गई। मुआन हादसे में जिंदा बचे क्रू मेंबर को हादसे के बारे में कुछ याद नहीं कोरियन टाइम्स के मुताबिक 29 दिसंबर के हादसे में बच गए दोनों क्रू मेंबर पैसेंजर्स की मदद के लिए प्लेन के पिछले हिस्से में तैनात थे। हादसे के बाद इनमें से एक 32 साल के ली सदमे में थीं। वे बार-बार पूछती रहीं कि उन्हें क्या हुआ है? और वह यहां क्यों हैं? 25 साल की फ्लाइट अटेंडेंट क्वोन को भी हादसे के बारे में कुछ याद नहीं था। उन्होंने अपने सिर, टखने और पेट में तेज दर्द की बात कही थी। डॉक्टर्स ने कहा था कि क्वोन की चोटें गंभीर हैं लेकिन जान को कोई खतरा नहीं है। ———————————-
विमान हादसों से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें… साउथ कोरिया प्लेन क्रैश मामले में जेजू एयर पर छापेमारी:एयरलाइन्स के चीफ एग्जीक्यूटिव के देश छोड़ने पर बैन साउथ कोरियाई पुलिस ने प्लेन क्रैश मामले में गुरुवार को जेजू एयर के ऑफिस और मुआन इंटरनेशलन एयरपोर्ट के ऑपरेटर के ऑफिस में छापेमारी की। पुलिस ने न्यूज एजेंसी AFP को बताया कि जांच जारी रहने तक जेजू एयर के चीफ एग्जीक्यूटिव किम ई-बे के देश छोड़ने पर बैन लगा दिया है। पूरी खबर यहां पढ़ें… अजरबैजान प्लेन क्रैश पर पुतिन की माफी, जिम्मेदारी नहीं ली:रूसी अधिकारी बोले- यूक्रेन पर जवाबी कार्रवाई के वक्त हमारे एयरस्पेस में था प्लेन रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने शनिवार को अजरबैजान के प्लेन क्रैश पर माफी मांगी है। पुतिन ने अजरबैजान के राष्ट्रपति से कहा कि हादसा उनके एयरस्पेस में हुआ इसके लिए उन्हें दुख है। पूरी खबर यहां पढ़ें…