Monday, March 10, 2025
Latest:
Entertainment

साउथ एक्ट्रेस दिव्या स्पंदना ने इमरजेंसी को बताया खराब:बोलीं- फिल्म को अच्छे से नहीं बनाया गया, लेकिन कंगना बेहद टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं

Share News

साउथ की फेमस एक्ट्रेस दिव्या स्पंदना ने फिल्म इमरजेंसी के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि फिल्म को अच्छे से नहीं बनाया गया, जिस कारण यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। दिव्या ने इमरजेंसी की तुलना कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झाँसी से की। हालांकि, उन्होंने कंगना को एक बेहतरीन एक्ट्रेस भी बताया। हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, बेंगलुरु इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के पैनल डिस्कशन में दिव्या स्पंदना ने कहा, कंगना रनोट एक बहुत ही टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं, लेकिन उनकी फिल्म इमरजेंसी को ऑडियंस ने नकारा। इसका मुख्य कारण था कि उस फिल्म को अच्छे से नहीं बनाया गया। वहीं, कंगना ने मणिकर्णिका जैसी फिल्म भी बनाई थी, जो अपनी अच्छी कहानी और दमदार प्रदर्शन के कारण हिट हुई और ऑडियंस को पसंद भी आई। 17 जनवरी को रिलीज हुई थी फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर बनी फिल्म इमरजेंसी 17 जनवरी को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में कंगना ने इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है। जबकि उनके साथ अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, विषाक नायर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन और सतीश कौशिक भी नजर आए हैं। सर्टिफिकेट न मिलने से रुकी थी फिल्म की रिलीज फिल्म इमरजेंसी 14 जून 2024 को रिलीज की जाने वाली थी। हालांकि, लोकसभा चुनाव के चलते इसे पोस्टपोन कर दिया गया था। फिल्म को 6 सितंबर 2024 को रिलीज किया जाना था, लेकि रिलीज से महज चंद दिनों पहले ही सेंसर बोर्ड ने फिल्म को सर्टिफिकेट देने से इनकार कर दिया था। आरोप थे कि फिल्म में विवादित सीन हैं, जिसके चलते शांति भंग हो सकती है। 30 अगस्त को कंगना ने बताया कि उनकी फिल्म इमरजेंसी को पास कर दिया गया था, लेकिन कुछ पावरफुल लोगों के दबाव के चलते सेंसर बोर्ड फिल्म को सर्टिफिकेट देने से इनकार दिया था। इस मामले में कंगना हाईकोर्ट तक पहुंची थीं। सिख समुदाय के कुछ आपत्तिजनक सीन होने पर तेलंगाना में भी फिल्म को बैन करने की मांग हुई थी। 2019 में रिलीज हुई थी मणिकर्णिका कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ़ झांसी 25 जनवरी 2019 में रिलीज हुई थी। 101 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनिया भर में 142 करोड़ रुपये की कमाई की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *