Wednesday, July 23, 2025
Latest:
Business

सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करेगी होंडा:शाइन 100 के प्लेटफॉर्म पर बनेगी, एक्टिवा-ई की तरह स्वेपेबल बैटरी पैक ऑप्शन मिलेगा

Share News

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया भारत में सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने हाल ही में भारतीय पेटेंट ऑफिस (IPO) में एक इलेक्ट्रिक बाइक का पेटेंट अप्लाई किया है। इससे पता चला है कि कंपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल पर काम कर रही है, जो शाइन 100 के प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी। पेटेंट डॉक्युमेंट्स से पता चला है कि इस बाइक में पेट्रोल इंजन की जगह इलेक्ट्रिक मोटर और रिमूवेबल बैटरी पैक होंगे। ये बैटरी ऐक्टिवा ई: स्कूटर की तरह स्वैपेबल होंगी। यानी आप इन्हें आसानी से चार्जिंग स्टेशन पर बदल सकेंगे। ई-एक्टिवा की तरह हर बैटरी का वजन करीब 10.2 किलो है और दो बैटरी पैक होंगे जो बाइक के मिड सेक्शन में फिट होंगे। सिंगल-स्पीड गियर वाली कॉम्पैक्ट मोटर मिलेगी होंडा का प्लान है कि वो नई बाइक बनाने में टाइम और पैसे बचाए। इसके लिए वो शाइन 100 का चेसिस यूज करेगी। इसमें थोड़ा बदलाव कर इलेक्ट्रिक सेटअप डाला जाएगा। इससे नई बाइक की कीमत भी कम रहेगी और मार्केट में जल्दी लॉन्च हो सकेगी। पेटेंट इमेजेस से पता चलता है कि इंजन की जगह एक कॉम्पैक्ट मोटर होगी, जो सिंगल-स्पीड गियर से रियर व्हील को पावर देगी। बैटरी पैक इंजन की तरह आगे की तरफ एंगल्ड होंगे और उनके बीच एक गैप होगा जो हवा के लिए चैनल बनेगा। ये चैनल बैटरी और इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट को कूलिंग देगा। 100 से 120 किलोमीटर के बीच हो सकती है रेंज हालांकि, होंडा ने अभी ऑफिशियल स्पेसिफिकेशन्स रिवील नहीं किए हैं, लेकिन शाइन 100 की परफॉर्मेंस को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि ये इलेक्ट्रिक वर्जन 80-85kmph की टॉप स्पीड दे सकती है। रेंज की बात करें तो ये 100 से 120 किलोमीटर के बीच हो सकती है, जो शहर में डेली यूज के लिए काफी होगी। बैटरी स्वैपिंग की सुविधा होने से राइडर को चार्जिंग का इंतजार नहीं करना पड़ेगा, जो भारत जैसे बाजार के लिए बड़ी बात है। 1 से 1.5 लाख रुपए हो सकती है कीमत होंडा ने अभी ऑफिशियल तारीख नहीं बताई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 2026 तक इसे लॉन्च किया जा सकता है। कीमत की बात करें तो ये 1 लाख से 1.5 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है, जो इसे बजट सेगमेंट में रखेगी। ओला और रिवॉल्ट से कॉम्प्टीशन होगा, लेकिन होंडा का ट्रस्ट और सर्विस नेटवर्क इसे अलग बनाएगा। चुनौतियां क्या हैं? भारत में अभी कंपनी की दो ईवी होंडा के भारतीय बाजार में अभी सिर्फ दो इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर एक्टिवा-ई और QC1 हैं। इन्हें कंपनी ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में लॉन्च किया था। एक्टिवी-ई की शुरुआती कीमत 1.17 लाख रुपए (एक्स शोरूम) और QC1 की प्राइस 90,000 रुपए (एक्स शोरूम) है। पेटेंट के बारे में 5 आसान पॉइंट्स में समझें:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *