Entertainment

सलमान से शादी पर अमीषा पटेल का रिएक्शन:बोलीं- वैसे तो मैं उनकी दोस्त हूं, शादी के लिए पहले देखूंगी वो सुधरे हैं या नहीं

Share News

बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने हाल ही में सलमान खान के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि मैंने अपने सामने बहुत सारे रिश्ते देखे है। मैं किसी को जज नहीं कर सकती। लेकिन हां, मैं नहीं चाहती की सलमान खान कभी भी शादी करें। फिल्मीमंत्रा से बातचीत में अमीषा पटेल ने फिल्म इंडस्ट्री में शादी और तलाक को लेकर बात की। उन्होंने कहा, ‘मैंने अपने आसपास हर तरह के रिश्ते देखे हैं। मैं संजू जैसे रिश्ते भी देखे और फिर कोई ऋतिक जैसा भी है, जिनका तलाक हो चुका है। लेकिन वह और सुजैन के साथ मिलकर आज भी बच्चों की परवरिश कर रहे हैं। इतना ही नहीं दोनों बेहद अच्छे दोस्त भी हैं। तो मैं कौन होती हूं किसी को जज करने वाली?’ अमीषा पटेल ने सलमान खान के बारे में कहा, सलमान खान काफी कूल इंसान है। सच कहूं तो मैं नहीं चाहती कि वो कभी भी शादी करें। वो बहुत कूल हैं। लोगों से प्यार करने वाले और ख्याल रखने वाले इंसान हैं और सभी के साथ अच्छे हैं।’ सलमान खान के साथ शादी करने पर अमीषा पटेल ने कहा, ‘मुझे सलमान का पूरा इंटरव्यू लेना पड़ेगा कि आप सुधरे हो या नहीं। वो एक दोस्त के रूप में इतने प्यारे हैं कि मैंने उन्हें कभी उस नजर से देखा ही नहीं, क्योंकि वो हमेशा मेरे लिए एक अच्छे दोस्त रहे हैं। बहुत शरारती दोस्त। वो मुझ पर बहुत सारी शरारतें करते हैं और मुझे रुला भी देते हैं। उन्होंने मेरा नाम ‘मीना कुमारी’ रख दिया है, क्योंकि मैं उनके साथ बार-बार रो देती हूं। तो हमारा रिश्ता ऐसा है। मैं खुद को उस तरह से देख ही नहीं सकती। मैं बस खुश हूं कि मैं उनकी और उनके पूरे परिवार की एक अच्छी दोस्त हूं।’ बता दें, सलमान खान और अमीषा पटेल ने साथ में फिल्म ये है जलवा में काम किया था। यह रोमांटिक कॉमेडी फिल्म डेविड धवन द्वारा निर्देशित थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *