Friday, March 14, 2025
Latest:
Entertainment

सलमान ने फिर शुरू की ‘सिकंदर’ की शूटिंग:टैक्सी में सेट पर पहुंचे; लीड एक्ट्रेस रश्मिका के पैर में लगी चोट, रिलीज पर पड़ेगा इसका असर?

Share News

बिग बॉस-18 की मेजबानी खत्म करने के बाद सलमान खान फिर से अपकमिंग फिल्म सिकंदर की शूटिंग में पूरी तरह से बिजी हो गए हैं। हाल ही में उन्हें मुंबई में इसकी शूटिंग करते हुए देखा गया है। शूटिंग से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक्टर टैक्सी से उतरते नजर आ रहे हैं। उधर, फिल्म की लीड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना इन दिनों पैर की चोट से गुजर रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी इस चोट की वजह से फिल्म की रिलीज पर असर पड़ सकता है। देखिए सलमान से जुड़ा वीडियो फिल्म सिकंदर की शूटिंग से जुड़ा एक लीक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसे सलमान के एक फैन ने पोस्ट किया है। इस वीडियो में सलमान के दमदार एंट्री की झलक देखने को मिली है। एक्टर को काली पीली टैक्सी से उतरते हुए देखा गया है, जिसके चारों ओर फैंस का एक समूह है, जो उनकी एक झलक पाने के लिए इकट्ठा हुए हैं। इस वक्त सलमान ने डेनिम जींस के साथ नीली शर्ट पहनी हुई है। बता दें, एक्टर इन दिनों फिल्म के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग कर रहे हैं। रश्मिका के पैर में लगी चोट फिल्म सिकंदर में रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं। कुछ दिन पहले ही उनके पैर में चोट लग गई थी। बताया जा रहा है कि इस वजह से फिल्म की रिलीज में देरी हो सकती है। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इस वजह से उनके हिस्से की शूटिंग रोक दी गई है। वहीं कुछ का कहना है कि शूटिंग उनके बिना ही हो गई है। फिल्म में काजल अग्रवाल भी हैं इसी साल ईद के मौके पर रिलीज होने वाली फिल्म सिकंदर का डायरेक्शन एआर मुरुगादॉस ने किया है। फिल्म में काजल अग्रवाल भी हैं। माना जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट में सलमान का नए लुक देखने को मिलेगा। वहीं, इसे साजिद नाडियाडवाला के बैनर ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *