Entertainment

सलमान खान ने हिमेश रेशमिया को दिया था ब्रेक:पहले टीवी सीरियल्स के प्रोड्यूसर थे; कहा- अक्षय कुमार के साथ भी मेरी जोड़ी हिट रही

Share News

सिंगर-एक्टर हिमेश रेशमिया ने बताया है कि सलमान खान ने उन्हें इंडस्ट्री में ब्रेक दिया था। इससे पहले वे बतौर सीरियल प्रोड्यूसर काम कर रहे थे। हिमेश ने कहा- सलमान भाई ने तो ब्रेक दिया था। इससे पहले मैं सीरियल प्रोड्यूसर था। म्यूजिक मेरे खून में था। लेकिन मैं म्यूजिक इंडस्ट्री में एंट्री नहीं करता क्योंकि मैं उन सीरियल्स को बनाने में बहुत खुश था। मैं बहुत अच्छा कर रहा था। यह बातें हिमेश ने पिंकविला के इंटरव्यू में कहीं। हिमेश बोले- सलमान भाई ने ब्रेक दिया और मुझे सक्सेस मिली हिमेश ने कहा- वो जो म्यूजिक मेरे खून में था और गाने थे, उसको सलमान भाई ने ब्रेक दिया। मुझे उससे सक्सेस मिली। अक्षय कुमार की तारीफ की बातचीत के दौरान हिमेश ने अक्षय कुमार के साथ अपनी बॉन्डिंग पर बात की। उन्होंने कहा- इन लोगों का मेरी जिंदगी में बहुत बड़ा हाथ रहा है। अक्षय जी के साथ मैंने अपनी होम प्रोडक्शन की फिल्म खिलाड़ी 786 बनाई। साथ में बहुत सारी फिल्में कीं। हमारे साथ वाले प्रोजेक्ट्स का सक्सेस रेट 100 परसेंट रहा है। हिमेश रेशमिया को हाल ही में फिल्म बैडएस रवि कुमार में देखा गया है। यह फिल्म 7 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। कीथ गोम्स के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में हिमेश के अलावा कीर्ति कुल्हारी, सनी लियोनी, सौरभ सचदेवा, सिमोना, जॉनी लीवर, प्रभु देवा और संजय मिश्रा जैसे कलाकार भी हैं। …………………………… फिल्म बैडएस रवि कुमार का रिव्यू यहां पढ़िए… मूवी रिव्यू- बैडएस रवि कुमार:स्टैच्यूटरी वॉर्निंग: दिमाग घर रखकर जाएं, नहीं तो हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे! म्यूजिक डायरेक्टर- सिंगर और एक्टर हिमेश रेशमिया की फिल्म ‘बैडएस रवि कुमार’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म की लेंथ 2 घंटा 21 मिनट है। दैनिक भास्कर ने इस फिल्म को 5 में से 3.5 स्टार की रेटिंग दी है। पढ़े पूरा रिव्यू…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *