Monday, December 23, 2024
Latest:
Entertainment

सलमान खान को धमकी देने वाला गिरफ्तार:5 करोड़ की फिरौती मांगने के बाद माफी मांगी थी; झारखंड के जमशेदपुर में सब्जी बेचता है

Share News

सलमान खान को धमकाते हुए 5 करोड़ रुपए की डिमांड करने वाले शेख हुसैन शेख मौसिन (24) को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुंबई की वरली पुलिस ने इसे झारखंड के जमशेदपुर से बुधवार (23 अक्टूबर) को अरेस्ट किया। आज इसे ट्रांजिट रिमांड पर झारखंड से मुंबई लाया जाएगा। जमशेदपुर के सब्जी बेचने वाले शेख हुसैन शेख मौसिन ने ही पिछले हफ्ते मुंबई ट्रैफिक पुलिस को वॉट्सऐप कॉल करके फिरौती मांगी थी। उसने खुद को लॉरेंस गैंग का मेंबर बताया था। धमकी देने के बाद मांगी थी माफी
मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि पुलिस ने संदेश भेजने वाले का पता लगाने के लिए तुरंत जांच शुरू की। इसी बीच, मुंबई ट्रैफिक पुलिस को उसी मोबाइल नंबर से एक माफी वाला मैसेज भी मिला। पुलिस ने झारखंड के उस नंबर का पता लगाया और आरोपी को पकड़ने के लिए एक टीम भेजी। मैसेज में लिखा था- सलमान को 5 करोड़ देने होंगे
मुंबई पुलिस के मुताबिक, धमकी भरी मैसेज में लिखा था- ‘इसे हल्के में मत लीजिए। सलमान खान को जिंदा रहना है और उसे लॉरेंस से दुश्मनी खत्म करनी है तो उसे 5 करोड़ रुपए देने होंगे। अगर पैसे नहीं दिए गए तो सलमान का हाल बाबा सिद्दीकी से भी बुरा होगा।’ 12 अक्टूर को हुई थी बाबा सिद्दीकी की हत्या
12 अक्टूबर को सलमान के करीबी और NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई थी। इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली थी। लॉरेंस गैंग सलमान खान को भी कई सालों से जान से मारने की धमकी दे रहा है। ऐसे में बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान की सुरक्षा बढ़ाई गई है। क्या है लॉरेंस और सलमान का विवाद
यह पूरा मामला साल 1998 में हुए काले हिरण के शिकार के मामले से जुड़ा हुआ है। इसमें तब सलमान खान का नाम सामने आया था और उन्हें गिरफ्तार भी किया गया था। हालांकि, दोषी ठहराए जाने के बाद सबूतों के अभाव में सलमान को जमानत पर रिहा कर दिया गया था। तभी से गैंगस्टर लॉरेंस सलमान के पीछे पड़ा है। लॉरेंस चाहता है कि काले हिरण के शिकार के मामले में सलमान खान बिश्नोई समाज से माफी मांग लें। इन दिनों गुजरात की साबरमती जेल में बंद लॉरेंस आए दिन सलमान को जान से मारने की धमकी देता है। अप्रैल 2024 में सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट स्थित घर के बाहर गोलीबारी की जिम्मेदारी भी उसकी गैंग ने ही ली थी। धमकियों के बावजूद काम कर रहे एक्टर
सलमान इन दिनों टाइट सिक्योरिटी के बीच अपने वर्क कमिटमेंट्स पूरे कर रहे हैं। वो इन दिनों ‘बिग बॉस 18’ के अलावा अपनी फिल्म ‘सिकंदर’ पर भी जुटे हैं। इसके अलावा एक्टर जल्द अपने ‘दबंग रीलोडेड’ टूर के लिए दुबई भी जाएंगे। …………………. सलमान खान से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें… 1. लॉरेंस से मिल रही धमकियों के बीच दुबई जाएंगे सलमान:7 दिसंबर को होगा ‘दबंग रीलोडेड’ टूर, टाइट सिक्योरिटी के बीच काम कर रहे एक्टर गैंगस्टर लॉरेंस और उसकी गैंग से लगातार मिल रही धमकियों के बीच सलमान ने एक बार फिर काम शुरू किया है। एक्टर इन दिनों रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ की शूटिंग में बिजी हैं। पूरी खबर पढ़ें… 2. अनूप जलोटा बोले-सलमान को बिश्नोई मंदिर जाकर माफी मांगनी चाहिए:कहा- भले ही काले हिरण की हत्या न की हो, परिवार की सेफ्टी के लिए यह जरूरी सिंगर अनूप जलोटा ने कहा कि भले ही सलमान खान ने काले हिरण की हत्या न की हो। लेकिन उन्हें बिश्नोई मंदिर में जाकर माफी मांग लेनी चाहिए। उन्हें परिवार और करीबियों की सेफ्टी के लिए यह कदम उठा लेना चाहिए। पूरी खबर पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *