सलमान खान की मुंहबोली बहन का एक्सीडेंट:श्वेता रोहिरा का एक हाथ-पैर फ्रैक्चर, होंठ पर भी चोट; एक्टर पुलकित सम्राट की एक्स वाइफ हैं
सलमान खान की मुंहबोली बहन और एक्टर पुलकित सम्राट की एक्स वाइफ श्वेता रोहिरा का 29 जनवरी को एक्सीडेंट हुआ है। श्वेता का एक हाथ और पैर फ्रैक्चर है। हादसे में उनका होंठ भी कट गया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर खुद की तस्वीरें शेयर की हैं। साथ ही दैनिक भास्कर ने श्वेता से हादसे को लेकर बातचीत की है। श्वेता ने भास्कर को बताई पूरी घटना जैसे ही मैं ऑफिस से निकल रही थी, एक बाइक मेरी तरफ से आती दिखी। मैंने सोचा, अरे, ये कितनी तेजी चला रहा है. और उसके पहले कि मैं कुछ कर पाती, वो मुझसे टकरा गया। उसके बाद की यादें धुंधली हैं… बस इतना याद है कि जब होश आया, मैं हॉस्पिटल के बेड पर थी। पैर में फ्रैक्चर, हाथों में चोट, होंठ कट गया, दांतों को भी नुकसान हुआ। जो लोग वहां थे, उन्होंने बताया कि सीन काफी डरावना था- चारों तरफ खून ही खून। लेकिन सच कहूं तो मुझे लगता है, भगवान ने मुझे और बड़ी मुसीबत से बचा लिया। शुक्र है कि अंदरूनी चोट नहीं आई। हां, रिकवरी में टाइम लगेगा, पर ये भी बीत जाएगा। सबसे बड़ी बात, मैं बच गई और यही मेरे लिए सबसे ज्यादा मायने रखता है। जिंदगी अचानक बदल गई- श्वेता फिजिकली तो ऐसा लग रहा है जैसे घर में कैद हो गई हूं – ज्यादा हिल नहीं सकती, बोल भी कम सकती हूं, और छोटी-छोटी चीजें करना भी मुश्किल लग रहा है। कई बार सिर इतना भारी लगता है कि कुछ भी करने का मन नहीं करता। मेरे लिए ये और मुश्किल है क्योंकि मैं वो इंसान हूं जो हमेशा भागदौड़ में रहती थी, दिनभर एक्टिव रहती थी। अब जैसे मजबूरी में ठहरना पड़ रहा है। यहां तक कि पढ़ना – जो मेरी सबसे पसंदीदा चीज है – वो भी मुश्किल हो गया है। लेकिन एक बात समझ आ रही है -कभी-कभी जिंदगी खुद आपको रोकती है, ताकि आप रुक कर सोच सकें। मेंटली भी आसान नहीं है- श्वेता कभी दर्द, कभी डर, कभी ये ख्याल कि अब से जिंदगी कैसी होगी? लेकिन फिर खुद को याद दिलाती हूं- मैं जिंदा हूं। बच गई हूं। और इसका कोई मतलब तो जरूर होगा। अब एक-एक दिन नहीं, बल्कि एक-एक पल जीने की कोशिश कर रही हूं। खुद को वैसे अपनाने की कोशिश कर रही हूं, जैसे अभी हूं-कमजोर, पर फिर भी मजबूत। ये भरोसा रख रही हूं कि जो भी हो रहा है, वो किसी अच्छी चीज की तरफ ले जा रहा है। ये एक्सपीरियंस मुझे एक ऐसी ताकत सिखा रहा है, जो पहले कभी नहीं जानी थी। आसान नहीं है, लेकिन मैं मानती हूं कि ये भी मेरी कहानी का एक हिस्सा है- सीखने, मजबूत बनने और आगे बढ़ने का। और मैं इससे और भी मजबूत होकर निकलूंगी। पोस्ट की एक्सीडेंट की तस्वीरें श्वेता ने एक्सीडेंट की दो तस्वीरें पोस्ट की हैं। एक्सीडेंट की तस्वीरों को देखने के बाद फैंस सोशल मीडिया पर रिएक्शन दे रहे हैं। फोटोज में वे हॉस्पिटल के बेड पर लेटी हुई हैं, श्वेता के पैर पर प्लास्टर बंधा नजर आ रहा है, हाथ में सपोर्ट है और होंठ पर पट्टियां लगी दिखाई दे रही हैं। उन्होंने एक सेल्फी भी पोस्ट की है, जिसमें उनके होंठ पर लगी चोट दिखाई दे रही है। ‘मेरी कोई गलती न होने के बावजूद मैं हॉस्पिटल में हूं’ श्वेता ने फोटोज के साथ नोट में लिखा- ‘लाइफ सरप्राइज से भरी हुई है, है न? एक पल, आप कल हो न हो गुनगुना रहे हैं और अपने दिन की प्लानिंग कर रहे हैं। अगले ही पल, लाइफ ये कहती है कि मेरी चाय पकड़ो और आपके लिए एक बाइक भेज देता है। मेरी कोई गलती न होने के बावजूद, मैंने खुद को चलने की जगह उड़ते हुए पाया और जबरदस्ती आराम करने की हालत में आ पहुंची।’ डिस्ट्रक्शन से ही कंस्ट्रक्शन होता है- श्वेता उन्होंने आगे लिखा- टूटी हुई हड्डियां, चोटें और बेड पर इतने घंटे रहना। ये मेरी टू डू लिस्ट में नहीं था। बस मैं चाहती थी कि मैं अपने खुद के मिनी-सोप ओपेरा में एक्टिंग करूं, जिसमें अस्पताल का ड्रामा भी हो। सच तो यह है कि कभी-कभी लाइफ हमें पूरी तरह तोड़ देती है, लेकिन इन सब के कारण हम काफी स्ट्रॉन्ग हो जाते हैं। आखिरकार, डिस्ट्रक्शन से ही कंस्ट्रक्शन का काम शुरू होता है। मुझे पता है कि ये सिर्फ एक चैप्टर है, पूरी कहानी नहीं है।’ श्वेता ने आगे लिखा- मैं यहां हॉस्पिटल में विश्वास के साथ जी रही हूं कि ये टाइम भी बीत जाएगा। जीवन में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं, लेकिन फिल्मों में कहा जाता है न ‘पिक्चर अभी बाकी है, मेरे दोस्त।’ दर्द टेंपरेरी होता है- श्वेता उन्होंने लिखा- मुश्किल दौर से गुजरने वाले हर व्यक्ति को याद रखना चाहिए कि उस वक्त के सामने सरेंडर कर दें। दर्द टेंपरेरी होता है। मैं इस अस्पताल के बिस्तर पर हम्प्टी-डम्प्टी की तरह दिख सकती हूं, लेकिन मैं वादा करती हूं कि मैं और मजबूत होकर वापस आऊंगी। लोगों ने श्वेता से खुद का ख्याल रखने को कहा सोशल मीडिया पर लोग इस पोस्ट को देखने के बाद लोगों ने उनके जल्दी ठीक होने की प्रार्थना की है। लोगों ने कमेंट कर कहा कि वे अपना ख्याल रखें, भगवान जल्द ही सबकुछ अच्छा करेंगे। पुलकित सम्राट से 2014 में हुई थी शादी, 2015 में तलाक 3 नवंबर 2014 में श्वेता ने पुलकित सम्राट से शादी की थी। शादी के एक साल बाद साल 2015 में दोनों का तलाक हो गया था। श्वेता ने अबतक दूसरी शादी नहीं की लेकिन पुलकित ने साल 2024 में एक्ट्रेस कृति खरबंदा से शादी की है।