Entertainment

सलमान के बाद अब पिता सलीम खान को धमकी:मॉर्निंग वॉक करते वक्त महिला ने कहा- सही से रहो, वरना लॉरेंस को बता दूं क्या

Share News

अभिनेता सलमान खान के पिता सलीम खान को एक महिला ने धमकी दी है। लॉरेंस गैंग के नाम पर सलीम खान को ये धमकी बुधवार को मिली जब वो मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। महिला ने सलीम खान से कहा- सही से रहो वरना लॉरेंस को बता दूं क्या? इस मामले में बांद्रा पुलिस स्टेशन में केस दर्ज हुआ है। पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार भी किया है। गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहते हैं सलीम खान सलीम खान मुंबई में जुहू इलाके में परिवार के साथ गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहते हैं। कोरोना लॉकडाउन के दौरान मॉर्निंग वॉक पर जाने के कारण वो विवादों में भी फंस चुके हैं। तब उन्होंने कहा था कि वे 40 साल से मॉर्निंग वॉक पर जा रहे हैं क्योंकि उन्हें लोअर बैक में दिक्कत है और डॉक्टर ने उन्हें ऐसा करने की सलाह दी है। सलमान के घर पर 14 अप्रैल को हुई थी पांच राउंड फायरिंग सलमान के मुंबई स्थित घर गैलेक्सी अपार्टमेंट में 14 अप्रैल की सुबह फायरिंग हुई थी। फायरिंग करने वाले अपराधी बाइक पर आए थे। उन्होंने सलमान के घर के बाहर कुछ राउंड फायरिंग की और फिर वहां से भाग गए। दो दिन बाद मुंबई पुलिस ने इन अपराधियों को गुजरात से पकड़ा था। मामले में पुलिस ने अब तक लॉरेंस समेत 9 लोगों को आरोपी बनाया है। इनमें से अब तक 6 की गिरफ्तारी हो चुकी है। 1 मई को 6 आरोपियों में से एक अनुज थापन ने पुलिस कस्टडी में आत्महत्या कर ली थी। वहीं, लॉरेंस पहले से ही अन्य मामलों में जेल में बंद है।
सलमान ने कहा था-परिवारवालों को खतरा है
मुंबई क्राइम ब्रांच की एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने फायरिंग मामले में 4 जून को सलमान का बयान रिकॉर्ड किया था। सलमान ने कहा था- ‘उस दिन मैं सो रहा था जब मैंने पटाखों की आवाज सुनी। सुबह के 4.55 बजे थे। पुलिस बॉडीगार्ड ने बताया कि बाइक पर आए दो लोगों ने गैलेक्सी अपार्टमेंट की फर्स्ट फ्लोर की बालकनी पर बंदूक से फायरिंग की है।’ सलमान ने ये भी बताया था कि इससे पहले भी उन्हें और मेरे परिवार को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जा चुकी है। उन्हें विश्वास था कि लॉरेंस गैंग ने उनकी बालकनी पर फायरिंग करवाई थी। सलमान ने कहा था, पहले भी लॉरेंस और उसके गैंग ने मुझे और मेरे परिवार को मारने को लेकर एक इंटरव्यू में बात की थी। मुझे विश्वास है कि लॉरेंस ने अपने गैंग के साथियों की मदद से इस फायरिंग को अंजाम दिया, जब मेरे परिवार के सदस्य सो रहे थे। उसका प्लान मुझे और मेरे परिवार वालों को मारने का था, इसलिए उसने ये हमला करवाया।’ 2022 में भी सलीम खान को मिली थी धमकी 2022 में भी सलीम खान ने बांद्रा पुलिस स्टेशन में एक शिकायत दर्ज करवाई थी। उन्हें एक चिट्ठी मिली थी, जिसमें सलमान और उनके परिवार को धमकी दी गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *