सलमान के पैर छूते अनिरुद्धाचार्य का फोटो वायरल:फेक फोटो क्रिएट करने वाला आरोपी गिरफ्तार; ‘बिग बॉस-18’ में जाने पर महाराज ने मांगी थी माफी
हाल ही में कथावचक अनिरुद्धाचार्य महाराज, सलमान खान के शो ‘बिग बॉस’ में गेस्ट बनकर पहुंचे थे। हालांकि, शो में उनके जाने पर खूब विवाद हुआ था। कई लोगों को अनिरुद्धाचार्य का इस रियलिटी शो में जाना पसंद नहीं आया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें खूब ट्रोल किया गया था। फेक फोटो से मचा बवाल
इसी बीच एक नया बवाल शुरू हो गया है। दरअसल, हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हुई जिसमें कथावाचक होस्ट सलमान खान के पैर छूते नजर आ रहे हैं। इंटरनेट पर इस फेक फोटो के वायरल होते ही अनिरुद्धाचार्य के भक्त भड़क उठे। वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने इस फेक फोटो को अपलोड करने वाले काे अरेस्ट कर लिया है। अनिरुद्धाचार्य ने सोशल मीडिया पर शेयर की जानकारी
खुद अनिरुद्धाचार्य ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस मामले की जानकारी दी है। उन्होंने फेक फोटो अपलोड करने वाले आरोपी की तस्वीर भी शेयर की है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आरोपी का नाम मोहम्मद आसिफ अली है जो चिल्हारी गांव का निवासी है। आरिफ ने अनिरुद्धाचार्य की छवि बिगाड़ने और समाज में नफरत फैलाने के उद्देश्य से इस फोटो के साथ छेड़छाड़ की है। अफवाह फैलाने वाले को सबक सिखाया
तस्वीरें और जानकारी शेयर करते हुए इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, ‘पूज्य महाराज जी को अपमानित करने की मंशा से फोटो के साथ छेड़छाड़ करके सोशल मीडिया पर गलत अफवाह फैलाने वाले को सबक सिखा दिया गया है। इसके लिए विश्व हिन्दू परिषद एवं चचाई थाना अधीक्षक को कोटि कोटि धन्यवाद…’ शो पर जाने के लिए अनिरुद्धाचार्य ने माफी मांगी थी
इससे पहले शो में जाने पर हुए काफी विवाद के बाद अनिरुद्धाचार्य ने अपने भक्तों से माफी मांगते हुए एक वीडियो जारी किया था। इस वीडियो में कथावाचक ने कहा था कि उन्होंने कहा था कि वो ‘बिग बॉस’ के घर में प्रतियोगी बनकर नहीं जाएंगे और वो नहीं गए। वो शो में सिर्फ गीता और सनातन धर्म का प्रचार करने पहुंचे थे।