Entertainment

सलमान की ‘सिकंदर’ पर मचा बवाल:प्रोड्यूसर की पत्नी वर्दा नाडियाडवाला ने ट्रोल्स को जवाब देकर बढ़ाया विवाद, फिल्म की कमाई में आई गिरावट

Share News

सलमान खान की फिल्म सिकंदर को ना सिर्फ क्रिटिक्स बल्कि ऑडियंस से भी मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर निगेटिव कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। इस बीच, प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला की पत्नी वर्दा नाडियाडवाला के कुछ ट्वीट चर्चा में हैं। कहा जा रहा है कि वह ट्रोल्स को करारा जवाब दे रही हैं। हालांकि, कुछ ट्वीट अब डिलीट हो चुके हैं। इससे उनकी सच्चाई की पुष्टि नहीं हो सकी है। ट्रोल्स को जवाब देती दिखीं वर्दा? 2 अप्रैल को वर्दा नाडियाडवाला ने X (पहले ट्विटर) पर सिकंदर के हाउसफुल थिएटर्स के वीडियो और कुछ पॉजिटिव रिव्यूज री-शेयर किए। इस दौरान एक यूजर ने कमेंट किया –
‘यही ट्वीट भाई (सलमान) को दिखा देना और कहना कि फिल्म ब्लॉकबस्टर हो गई… जाहिल औरत!’ वर्दा ने इसका जवाब देते हुए लिखा, ‘गेट वेल सून!!!’ हालांकि, कुछ यूजर्स ने दावा किया कि वर्दा ने कुछ ट्रोल्स को तीखे शब्दों में जवाब दिया। एक सोशल मीडिया यूजर ने स्क्रीनशॉट शेयर कर लिखा –
‘आपसे इस तरह की भाषा की उम्मीद नहीं थी। कम से कम फिल्म की असफलता को स्वीकार कर लीजिए। पेड रिव्यूज का सलमान सर से कोई नाता नहीं रहा। उतार-चढ़ाव आते रहते हैं, लेकिन सच मानने में क्या दिक्कत है?’ लेकिन, जिन ट्वीट्स के स्क्रीनशॉट शेयर किए गए, वे अब सोशल मीडिया पर नहीं दिख रहे। इससे यह साफ नहीं हो सका कि वे असली थे या नहीं। बॉक्स ऑफिस पर धीमी रफ्तार से बढ़ रही ‘सिकंदर’ फिल्म ने पहले दिन 26 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली। ईद के मौके पर इसकी कमाई बढ़ी। दूसरे दिन फिल्म ने 29 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। लेकिन, तीसरे दिन इसका कलेक्शन गिरकर 19.5 करोड़ रुपये पर आ गया। चौथे दिन फिल्म को झटका लगा। फिल्म ने महज 9.75 करोड़ रुपये ही कमाए। अब तक फिल्म का कुल कलेक्शन 84.25 करोड़ रुपये हो चुका है। लेकिन आगे की कमाई पर बड़ा सवाल बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *