सर्दी में सेहत के लिए वरदान है ये कांटेदार हरा पौधा, इन रोगों में बेहद उपयोगी
Sehund Plants benefits: एक ऐसा कांटेदार और मांसलदार हरा पौधा जिसे अक्सर लोग जंगल झाड़ समझ लेते हैं. हकीकत में यह आम पौधा नहीं बल्कि इसके फायदे हैरान करने वाले हैं. शास्त्रों में स्नूही नाम से वर्णित यह औषधि किसी संजीवनी से कम नहीं है. यह औषधि साधारण तौर पर सेहुंण के नाम से प्रख्यात है. यह अनेक रोगों में बेहद लाभकारी और गुणकारी हैं. सेहुंण का उपयोग ठंड के मौसम में काफी फायदेमंद होता है.