सर्दी-खांसी हो या गले में बलगम, इस पौधे का करें सेवन, जड़, पत्ती, बीज सब……
प्रकृति में ऐसे अनेकों पेड़-पौधे पाए जाते हैं, जिनकी पत्तियां किसी बूस्टर डोज से कम नहीं हैं. ऐसा ही एक बहु-उपयोगी पेड़ है सहजन. इसे मोरिंगा या सहजन भी कहा जाता है. सहजन के पेड़ को औषधीय गुणों की खान माना जाता है. आयुर्वेदिक डॉक्टर का कहना है इसकी पत्तियों, फलों, बीजों, छाल और जड़ों में कई औषधीय गुण होते हैं. (रिपोर्टः काजल/ जयपुर)