सर्दियों की ठिठुरती ठंड में अगर सेहत और स्वाद का अनोखा मेल चाहिए, तो पाली का मशहूर ‘हैली हलवा’ आपका जवाब है. तिल और गुड़ से बने इस पारंपरिक हलवे की मिठास न केवल आपकी जीभ पर, बल्कि सेहत पर भी गहरी छाप छोड़ती है. खास तौर पर हड्डियों और जोड़ों के दर्द में ये हलवा बेहद फायदेमंद होता है.