सर्दियों में बार-बार फट जा रही हैं एड़ियां, तो अपनाएं ये घरेलू उपाय
How to cure cracked heels: सर्दी के मौसम की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में खेतों और बिना चप्पल के चलने वाले लोगों की पैर की एड़ी बार-बार फट जाती है. जिससे उनको काफी दर्द का सामना भी करना पड़ता है. इसी को दूर करने के लिए आज आपको एक ऐसी देसी नुस्खे के बारे में बताने वाले हैं, जिसको अपनाकर आप अपने पैरों की एड़ी को मुलायम कर सकते हैं.