सर्दियों में पशुओं को भूलकर भी न पिलाएं ज्यादा पानी, जानें सही मात्रा और समय
जिले में ठंड का मौसम दस्तक दे चुका है और इस समय पशुपालकों की परेशानियां भी बढ़ने लगी है. सबसे बड़ी चिंता यह रहती है कि ठंड के महीनों में पशु को कितनी लीटर पानी दिया जाए, ताकि उनकी सेहत सही बनी रहे. इस सवाल का जवाब जानने के लिए Local18 की टीम ने पशु शोध संस्थान, डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा के वैज्ञानिक डॉ. विजय कुमार गोंड से बातचीत की, तो उन्होंने सभी किसानों के कंफ्यूजन को दूर कर दिया. (रिपोर्टः अमित कुमार/ समस्तीपुर)