Health Tips: सर्दियों में हार्ट अटैक तथा ब्रेन हेमरेज के मामले कई गुना बढ़ जाते हैं. चिकित्सकों की माने तो, नवंबर से लेकर मार्च महीने तक का समय ऐसा होता है, जब हृदय घात तथा लकवा मारने की संभावना बेहद प्रबल हो जाती है. इसका सबसे बड़ा कारण शरीर के तापमान का अचानक से कम हो जाना होता है.