सर्दियों में ड्राई होंठ से हैं परेशान? इस देसी नुस्खे से हो जाएंगे सॉफ्ट
Dry Lips Home Remedy: सर्दियों में अक्सर होंठ फट जाते हैं. देसी उपाय अपनाकर फटे होंठ को सही कर सकते हैं. इसमें नारयिल तेल बेहद काम आता है. ऑलिव ऑयल से भी होंठों को फायदा मिलता है. इससे होंठ हाइड्रेटेड और मुलायम बने रहते हैं. इसके अलावा रूखे होंठों को आसानी से मुलायम बनाने के लिए देसी घी भी बेहद कारगर है. इससे होंठ फटते नहीं है और पोषण भी मिलता है.