सर्दियों में चूल्हे या गैस की रोटी, कौन सी है स्वास्थ्यवर्धक? यहां जानें सबकुछ
Health Update : भले ही हम फाइव जी वाले एलपीजी दौर में आ गए हों, लेकिन भारत की आत्मा कहे जाने वाले गांव में आज भी बड़े चाव सेे चूल्हें में रोटी पकाई जाती है. यह जरूर है कि गैस चूल्हा मौजूद हो, लेकिन ठंड के दिनों में यह मिट्टी वाला चूल्हा खूब जलता है. ऐसे में गैस और देशी चूल्हे को लेकर लोगों में कई कंफ्यूजन रहता है, जिसे इस खबर में दूर किया गया है.