Health Tips: यूपी के रामपुर की रहने वाली गृहिणी मारिया फरहत राई का बेहतरीन साग बनाती हैं. उन्होंने राई के साग बनाने की रेसिपी बताई. उन्होंने कहा कि सरसों के तेल में हींग, लहसुन और लाल साबुत मिर्च का तड़का लगाएं. इस तड़के को साग में डालकर अच्छी तरह से मिलाकर ही बनाएं.