सर्दियों में क्यों फटती है स्किन? जानिए वो गलती जो हर कोई करता है और कैसे बचें
Winter Skincare Tips: अमरावती की डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. अनुराधा टाकरखेड़े ने सर्दियों में ड्राई स्किन के ख्याल रखने के उपाय बताए हैं. सही मॉइस्चराइजर, फल, और हरी सब्जियां स्किन को ग्लोइंग बनाते हैं. बिना डॉक्टर की सलाह के मॉइस्चराइजर का उपयोग नुकसानदायक हो सकता है. स्किन टाइप को समझना और सही देखभाल करना जरूरी है.