सर्दियों में इस तरीके से करें शरीर की देखभाल, चिकने-चमकीले हो जाएंगे होंठ
ठंड का मौसम आते ही होंठ फटना शुरू हो जाते हैं. बच्चों से लेकर बूढ़े तक सभी लोग अपने होंठ से परेशान रहते हैं. होंठ में चाहे कितने भी क्रीम लगा लें, वैसलीन का इस्तेमाल कर लें, फिर भी होंठ का फटने का सिलसिला जारी रहता है. कई बार तो सर्दियों में होंठ इतनी ज्यादा ड्राई हो जाती है कि होठों में से खून भी निकलने लगता है. वैसे फटे हुए होंठ खूबसूरती में किसी दाग से कम नहीं होता. ऐसे में आपको ये घरेलू नुस्खा काम आएगा. (रिपोर्टः विक्रम/ पूर्णिया)