Sports

सरफराज खान ने 2 महीने में 17 किलो वजन घटाया:इंग्लैंड दौरे से पहले टीम इंडिया से ड्रॉप हुए थे, पिछले साल आखिरी मैच खेला था

Share News

भारतीय क्रिकेटर सरफराज खान ने पिछले 2 महीने में 17 Kg वजन घटाया है। 27 साल के सरफराज ने सोमवार को इंस्टा पर जिम करते हुए फोटो स्टोरी शेयर की। फोटो में वे पूरी तरह स्लिम नजर आ रहे हैं। सरफराज की फोटो को खूब पसंद किया जा रहा है। वे काफी लंबे समय से अपनी फिटनेस पर काम कर रहे थे। सरफराज को 24 मई को इंग्लैंड दौरे के लिए घोषित भारतीय टीम में जगह नहीं मिली थी। उन्हें इंडिया ए में शामिल किया गया था। सरफराज को टेस्ट टीम में नहीं चुनने पर पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा था- ‘यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। मुझे पूरा भरोसा है कि वह और मजबूती से वापस आएगा।’ सरफराज ने आखिरी टेस्ट मैच पिछले साल नवंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। उन्हें ऑस्ट्रेलिया टूर के लिए भारतीय टीम में भी चुना गया था, लेकिन किसी भी मैच में प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिली। फिटनेस पर लगातार सवाल उठ रहे थे
सरफराज की फिटनेस पर हमेशा सवाल उठते रहे। उन्हें खराब फिटनेस और ओवरवेट होने के कारण काफी क्रिटिसाइज किया गया। फिर उन्होंने अपनी फिटनेस पर काम शुरू किया। सरफराज के इस प्रयास को इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने भी सराहा है। उन्होंने X पोस्ट पर लिखा- ‘शानदार एफर्ट, नौजवान। क्या कोई इसे पृथ्वी शॉ को दिखा सकता है।’ डेब्यू मैच पर रनआउट हुए तो जडेजा ने माफी मांगी
सरफराज खान ने फरवरी 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ होम सीरीज में टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने डेब्यू मैच की दोनों पारियों में अर्धशतकीय पारियां (62 रन, नाबाद 68 रन) खेली थी। वे पहली पारी में जडेजा के गलत कॉल पर रन पर रनआउट हो गए थे। इस पर जडेजा ने सोशल मीडिया पर अपनी गलती मानी और सरफराज की गलती पर खेद जताया। जडेजा ने लिखा – ‘सरफराज के लिए बुरा लगा, मैने ही गलत कॉल किया था। तुमने आज अच्छा खेला।’ इंडिया ए में शामिल, एक फिफ्टी लगाई
सरफराज खान को इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया-ए टीम में शामिल किया गया था। उन्होंने एक मैच में एक फिफ्टी के सहारे 92 रन बनाए। इस मैच की दूसरी पारी में सरफराज खान की बैटिंग नहीं आई। 2 मैचों की यह सीरीज 0-0 की बराबरी पर रही थी। इस टीम की कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन को सौंपी गई थी। जबकि ध्रुव जुरेल उनके डिप्टी बनाए गए थे। आखिर में सरफराज खान का करियर देखिए ————————————————- क्रिकेट से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए… ओल्डट्रैफर्ड में फारुख इंजीनियर और क्लाइव लॉयड के नाम स्टैंड होंगे भारत के पूर्व विकेटकीपर फारुख इंजीनियर और वेस्टइंडीज के दिग्गज कप्तान क्लाइव लॉयड के नाम पर अब इंग्लैंड के ऐतिहासिक ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में स्टैंड होंगे। यह सम्मान उन्हें उनकी पूर्व काउंटी टीम लंकाशायर द्वारा दिया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *