FEATURED सरकार बनाने में फेल रही BJP तो करा सकती है LG शासन का विस्तार, मतगणना से पहले क्यों बोले उमर अब्दुल्ला July 12, 2025 shishchk Share Newsअपने पिता और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला के इस बयान पर कि नेशनल कॉन्फ्रेंस जरूरत पड़ने पर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) का समर्थन लेगी, उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह सब समय से पहले की अटकलें हैं।