Business

सरकार ने PM इंटर्नशिप स्कीम के लिए ऐप लॉन्च किया:योजना के तहत इंटर्न को ₹5,000 महीना मिलेगा, आवेदन की आखिरी तारीख 31 मार्च

Share News

यूनियन मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने सोमवार (17 मार्च) को प्राइम मिनिस्टर इंटर्नशिप स्कीम के लिए एक डेडिकेटेड मोबाइल ऐप्लीकेशन लॉन्च किया। सीतारमण ने ज्यादा से ज्यादा कंपनियों से इस प्रोग्राम में शामिल होने का आग्रह किया है। इसके अलावा सीतारमण ने सांसदों से युवाओं को इस योजना में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करने की अपील भी की है। 2024-25 के दौरान युवाओं को 1.25 लाख इंटर्नशिप अवसर प्रदान करने के लक्ष्य वाली इस योजना का पायलट प्रोजेक्ट 3 अक्टूबर 2024 को शुरू हुआ था। योजना का उद्देश्य टियर 2 और टियर 3 शहरों से युवाओं को लाना PM इंटर्नशिप ऐप लॉन्च करने के बाद सीतारमण ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य टियर 2 और टियर 3 शहरों से युवाओं को लाना है और उन्हें इंडस्ट्री के लिए जरूरी स्किल्स के साथ-साथ नौकरी की उपलब्धता को समझने में मदद करना है। भारतीय इंडस्ट्री को बड़े स्तर पर योजना में भाग लेना चाहिए मंत्री ने कहा कि इंडस्ट्री की एक्सपेक्टेशन और रिक्वायरमेंट्स के अनुसार लोगों की कमी है और इस योजना का उद्देश्य उस अंतर को कम करना है। योजना के बारे में सीतारमण ने कहा कि इंडस्ट्री पर कोई दबाव नहीं है और कोई हस्तक्षेप नहीं है। यह योजना राष्ट्रीय हित के लिए है। भारतीय इंडस्ट्री को बड़े स्तर पर इसमें भाग लेना चाहिए। योजना की वेबसाइट और ऐप को और ज्यादा सुलभ बनाया जा रहा सीतारमण मंत्री ने कहा, ‘आपको खिड़की खोलने की जरूरत है…ताकि लोग इस पर नजर डाल सकें। योजना की वेबसाइट और ऐप को और ज्यादा सुलभ बनाया जा रहा है। यह कई भाषाओं में अवेलेबल है।’ कॉरपोरेट मामलों के राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ​​ने कहा कि यह योजना युवाओं को जमीनी अनुभव प्रदान करती है। इससे विकसित भारत में योगदान करने में मदद मिलेगी। पहले राउंड में 1.27 लाख से ज्यादा इंटर्नशिप दी गईं स्कीम के पायलट प्रोजेक्ट के पहले राउंड में कंपनियों ने 1.27 लाख से ज्यादा इंटर्नशिप के अवसर प्रदान किए थे। वहीं इस स्कीम का दूसरा राउंड इस साल जनवरी में शुरू हुआ था, जिसके तहत लगभग 327 कंपनियों ने 1.18 लाख से ज्यादा इंटर्नशिप के अवसर पोस्ट किए हैं। दूसरे राउंड में आवेदन की आखिरी तारीख 31 मार्च है। पहले रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 12 मार्च थी। योजना के तहत इंटर्न को 5,000 रुपए महीना मिलेगा इस योजना के तहत इंटर्न को 12 महीने तक 5,000 रुपए महीना वित्तीय सहायता और 6,000 रुपए का वन-टाइम ग्रांट यानी एकमुश्त अनुदान दिया जाएगा। 2024-25 के केंद्रीय बजट में घोषित इस योजना का लक्ष्य पांच सालों में टॉप-500 कंपनियों में 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करना है। इस योजना को लागू करने वाले कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय ने पिछले तीन सालों में उनके एवरेज CSR (कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी) एक्सपेंडिचर यानी व्यय के आधार पर टॉप-500 कंपनियों की पहचान की है। कॉरपोरेट मामलों की सचिव दीप्ति गौर मुखर्जी ने कहा कि टॉप-500 कंपनियों के अलावा और भी कंपनियों के इस योजना में शामिल होने की उम्मीद है। मंत्रालय ने पायलट प्रोजेक्ट के इंप्लीमेंटेशन के आकलन के लिए एक रूपरेखा भी पेश की है। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन इसके अलावा…. अप्लाई करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स इंटर्नशिप के लिए अप्लाई करने के लिए आपके पास ये डॉक्यूमेंट्स होने चाहिए कैंडिडेट्स एक बार में 5 इंटर्नशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं। PM इंटर्नशिप स्कीम के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें? यहां हम आपको आधार के जरिए eKYC करने का प्रोसेस बता रहे हैं –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *