Friday, April 25, 2025
Latest:
Jobs

सरकारी नौकरी:RPSC RAS 2024 के लिए पदों की संख्या बढ़ी; अब 1,096 पदों पर भर्ती, 17, 18 जून को मेन्स एग्जाम

Share News

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) 2024 भर्ती की संख्या बढ़ाकर 1,096 कर दी है। इसमें 428 राज्य सेवाएं और 668 अधीनस्थ सेवाएं शामिल हैं। इससे पहले इस भर्ती के लिए 733 पद भरे जाने थे। 2 फरवरी को हुआ था प्रीलिम्स एग्जाम : इस भर्ती के लिए प्रीलिम्स एग्जाम का आयोजन 2 फरवरी को किया गया था। इस एग्जाम में 3 लाख 75 हजार 657 कैंडिडेट्स शामिल हुए थे। इस परीक्षा के दौरान प्रतापगढ़ में सबसे ज्यादा 68.09 प्रतिशत उपस्थिति रही। वहीं सबसे कम नागौर में 51.02% उम्मीदवार शामिल हुए। ओवर ऑल 55.65 प्रतिशत उपस्थिति रही है। इन शहरों में हुआ था एग्जाम : एग्जाम राजस्थान में 38 जिलों के 87 शहरों में हुआ। अजमेर, अलवर, बालोतरा, बांसवाड़ा, बारां, बाड़मेर, ब्यावर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, चूरू, दौसा, डीग, धौलपुर, डीडवाना-कुचामनसिटी, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जयपुर, जैसलमेर, झालावाड़, झुंझुनूं, जोधपुर, करौली, खैरथल-तिजारा, कोटा, नागौर, कोटपूतली-बहरोड, पाली, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, श्रीगंगानगर, टोंक और उदयपुर में एग्जाम हुआ। जालोर, फलोदी और सलूंबर जिले में सेंटर नहीं बनाए थे। रिजल्ट जारी होने पर ऐसे करें चेक : ऑफिशियल वेबसाइट लिंक ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक पदों की संख्या बढ़ने का नया नोटिफिकेशन सरकारी नौकरी की ये खबरें भी पढ़ें पंजाब पुलिस कॉन्स्टेबल के 1746 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी; 21 फरवरी से शुरू आवेदन पंजाब पुलिस की ओर से कॉन्स्टेबल के 1746 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हुआ है।आवेदन प्रक्रिया 21 फरवरी से शुरू की जाएगी। आवेदन शुरू होने के बाद उम्मीदवार पंजाब पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट punjabpolice.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकेंगे। पूरी खबर यहां पढ़ें मप्र शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी; अब 20 फरवरी 2025 तक करें अप्लाई मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती 2025 के लिए 28 जनवरी से आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत की थी। इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 20 फरवरी तय की गई है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *