Monday, March 10, 2025
Latest:
Jobs

सरकारी नौकरी:स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 1194 पदों पर भर्ती; एज लिमिट 60 साल, बिना एग्जाम के होगा सिलेक्शन

Share News

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की ओर से Concurrent ऑडिटर के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हुआ है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। यह भर्ती एसबीआई और उसके साथ जुड़े बैंकों के रिटायर्ड ऑफिसर्स के लिए है और कॉन्ट्रैक्ट के बेसिस पर होगी। सर्कल वाइज पदों की संख्या : अहमदाबाद : 124 पद अमरावती : 77 पद बेंगलुरु : 49 पद भोपाल : 70 पद भुवनेश्वर : 50 पद चंडीगढ़ : 96 पद चेन्नई : 88 पद गुवाहाटी : 66 पद हैदराबाद : 79 पद जयपुर : 56 पद कोलकाता : 63 पद लखनऊ : 99 पद महाराष्ट्र : 16 पद मुंबई मेट्रो : 68 पद नई दिल्ली : 50 पद पटना : 52 पद तिरुवनंतपुरम : 52 एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : एमएमजीए-III, एमजीएस-IV या V, और टीएएजीएस-VI जैसे पदों से रिटायर्ड ऑफिसर आवेदन कर सकते हैं। एज लिमिट : अधिकतम 60 साल सैलरी : 45,000 – 80,000 रुपए प्रतिमाह सिलेक्शन प्रोसेस : ऐसे करें आवेदन : ऑनलाइन आवेदन लिंक ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक सरकारी नौकरी की ये खबरें भी पढ़ें RPSC RAS 2024 के लिए पदों की संख्या बढ़ी; अब 1,096 पदों पर भर्ती, 17, 18 जून को मेन्स एग्जाम राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) 2024 भर्ती की संख्या बढ़ाकर 1,096 कर दी है। इसमें 428 राज्य सेवाएं और 668 अधीनस्थ सेवाएं शामिल हैं। इससे पहले इस भर्ती के लिए 733 पद भरे जाने थे। इस भर्ती के लिए 17, 18 जून को मेन्स एग्जाम का आयोजन होगा। पूरी खबर यहां पढ़ें पटना हाईकोर्ट में ग्रुप सी के 171 पदों पर भर्ती; 8वीं से लेकर 12वीं पास को मौका, सैलरी 40 हजार से ज्यादा पटना हाईकोर्ट में ग्रुप सी (रेगुलर मजदूर) के 100 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट phc-recruitment.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 18 मार्च तय की गई है। पूरी खबर यहां पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *