सरकारी नौकरी:छत्तीसगढ़ व्यापम में 200 पदों पर निकली भर्ती; ग्रेजुएट्स को मौका, रिजर्व कैटेगरी को उम्र में छूट
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) ने सहायक विकास विस्तार अधिकारी (ADEO) के पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार वेबसाइट vyapamprofile.cgstate.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवारों के लिए 3 से 5 मई 2025 तक करेक्शन विंडो खोली जाएगी। इस भर्ती की परीक्षा 15 जून 2025 को होगी। एडमिट कार्ड 6 जून 2025 को जारी किए जाएंगे। परीक्षा का आयोजन छत्तीसगढ़ राज्य के 33 जिला मुख्यालयों में किया जाएगा। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : एज लिमिट : सिलेक्शन प्रोसेस : सैलरी : लेवल – 6, ग्रेड लेवल 2400 छत्तीसगढ़ शासन द्वारा समय-समय पर प्रसारित आदेशों के अनुसार मंहगाई और अन्य भत्ते दिए जाएंगे। ऐसे करें आवेदन ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक ऑनलाइन आवेदन लिंक सरकारी नौकरी की ये खबरें भी पढ़ें बिहार में 1711 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी; 8 अप्रैल से शुरू आवेदन, बिना एग्जाम के सिलेक्शन बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 1711 असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 7 मई तय की गई है। पूरी खबर यहां पढ़ें हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स में 306 पदों पर भर्ती; इंजीनियर्स को मौका, सैलरी 45 हजार से ज्यादा हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने डिप्लोमा टेक्नीशियन, ऑपरेटर और अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार HAL की ऑफिशियल वेबसाइट hal-india.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 18 अप्रैल तय की गई है। पूरी खबर यहां पढ़ें