Wednesday, July 23, 2025
Latest:
Jobs

‘सय्यारा’ से ‘नेशनल क्रश’ बनी अनीत पड्डा:DU के जीजस एंड मैरी कॉलेज से पढ़ी, डेरी मिल्क, मैगी, पेटीएम के एड में ऑडियंस ने पसंद किया, जानें पूरी प्रोफाइल

Share News

थिएटर्स और सोशल मीडिया पर इन दिनों मोहित सूरी की फिल्म सय्यारा का क्रेज दिख रहा है। फिल्म में अहान पांडे और अनीत पड्डा ने लीड भूमिका अदा की है। दोनों की केमिस्ट्री की खूब तारीफ हो रही है और अनीत इन दिनों नेशनल क्रश हो चुकी हैं। अनीत बॉलीवुड के लिए एक आउटसाइडर हैं और इस फिल्म से पहले कुछ छोटे रोल्स और एड फिल्म्स में नजर आई हैं। कमर्शियल्स से मिली पहचान पढ़ाई खत्म करके अनीत पड्डा मुंबई आ गईं। यहां उन्होंने एडवर्टाइजमेंट से शुरुआत की। एड-फिल्म्स में दर्शकों ने उन्हें खूब पसंद किया। उनके चेहरे की मासूमियत, बड़ी-बड़ी आंखे और नेचुरल सा लगने वाले स्क्रीन प्रेंजेंस ने लोगों के दिल में जगह बनाई। 2022 में उन्हें काजोल के साथ सलाम-वैंकी नाम की फिल्म की। इसके बाद 2024 में अमेजन-प्राइम पर उनका शो ‘बिग गर्ल्स डोंट क्राय’ आया। इस शो में अनीत ने रूही नाम की लड़की का रोल अदा किया है। इस सीरीज में अनीत ने पूजा भट्ट, रायमा सेन और जोया हुसैन के साथ स्क्रीन शेयर की है। हजारों के ऑडिशन के बीच चुनीं गईं यश राज बैनर के लिए मोहित सूरी सय्यारा फिल्म बना रहे थे। उन्हें इसके लिए फ्रेश फेसेज की तलाश थी। मेल कैरेक्टर के लिए वो अहान पांडे को फाइनल कर चुके थे और इसके बाद वो फीमेल लीड के लिए एक्ट्रेस ढूंढ रहे थे। इसके लिए हजारों लड़कियों ने ऑडिशन दिए। अनीत पड्डा भी ऑडिशन देने पहुंची। अनीत का ऑडिशन फिल्म से जुड़े सभी लोगों को काफी पसंद आया। इसके बाद अहान के साथ उनकी केमिस्ट्री भी जम गई। इस तरह उन्हें फिल्म के लिए कास्ट कर लिया गया। यह फिल्म उनके करियर की ब्रेकथ्रू फिल्म है। ऐसी ही और खबरें पढ़ें… एस्ट्रोनॉमर CEO कलीग के साथ कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में दिखे:कौन हैं एंडी बायरन? पत्नी ने सोशल मीडिया अकाउंट्स से हटाया पति का सरनेम इन दिनों बोस्टन में हुए कोल्डप्ले कॉन्सर्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें डाटा सॉफ्टवेयर स्टार्टअप एस्ट्रोनॉमर के CEO एंडी बायरन ने सबका ध्यान आकर्षित किया है। पूरी खबर पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *