Wednesday, April 30, 2025
Latest:
Entertainment

समय रैना के ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ पर विवाद:शो की कंटेस्टेंट ने कहा था- अरुणाचल के लोग खाते हैं डॉग मीट, FIR दर्ज

Share News

स्टैंड अप कॉमेडियन समय रैना का कॉमेडी शो ‘इंडिया गॉट लेटेंट’ कानूनी पचड़े में फंसते दिख रहा है। शो की एक कंटेस्टेंट के आपत्तिजनक कमेंट को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है। ‘इंडिया गॉट लटेंट’ पॉपुलर शो है, जो कि यूट्यूब पर स्ट्रीम होता है। अरुणाचल के लोग खाते हैं डॉग मीट दरअसल, इस शो में अरुणाचल प्रदेश की रहने वाली जेसी नबाम ने अपने राज्य के खाने पर टिप्पणी की थी। ‘मेंबर ओनली’ एपिसोड के दौरान, समय रैना ने उनसे पूछा कि क्या उन्होंने कभी कुत्ते का मीट खाया है। जेसी इस सवाल का जवाब देते हुए कहती हैं कि ‘अरुणाचल प्रदेश के लोग कुत्ते का मीट खाते हैं, लेकिन मैंने कभी इसका स्वाद नहीं चखा है।’ अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए जेसी कहती हैं कि मुझे पता है क्योंकि मेरे दोस्त खाते हैं। वे कभी-कभी अपने पालतू जानवरों को भी खा जाते हैं। ये सुनकर समय हैरान होते हैं, वहीं शो के दूसरे जज बलराज कहते हैं कि आप ये सिर्फ कहने के लिए बोल रही हैं। फिर जेसी कहती हैं कि वो जो भी कह रही हैं सच है। एफआईआर में तुरंत एक्शन लेने की मांग सोशल मीडिया पर वायरल एफआईआर की कॉपी से पता चल रहा है कि मामला 31 जनवरी को दर्ज हुआ है। शिकायत अरुणाचाल प्रदेश के पूर्वी कामेंग जिले के रहने वाले अरमान राम वेली बखा ने किया है। एफआईआर में ईटानगर पुलिस स्टेशन के इंचार्ज को एड्रेस किया गया है। एफआईआर में कहा गया कि जेसी ने अरुणाचल प्रदेश के लोगों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है। इस मामले में तुरंत एक्शन लिया जाए ताकि आगे से कोई भी जेसी की तरह हरकत ना करे। शो के हर एपिसोड पर औसतन व्यूज 20 मिलियन समय रैना का ये शो अपनी डार्क कॉमेडी की वजह से सुर्खियों में रहता है। यूट्यूब पर शो के हर एपिसोड पर औसतन व्यूज 20 मिलियन से ज्यादा है। समय और बलराज घई को छोड़कर इस शो के हर एपिसोड में जज बदलते रहते हैं। हर एपिसोड में नए कंटेस्टेंट को परफॉर्म करने का मौका मिलता है। कंटेस्टेंट को अपना टैलेंट दिखाने के लिए 90 सेकेंड दिया जाता है। ये शो अपनी डार्क कॉमेडी, कंटेस्टेंट और जज की हरकतों की वजह से वायरल रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *