सभी दवाओं का बाप है ये पहाड़ी फल, घातक बीमारियों को भी खत्म करने की क्षमता
Benefits of Bedu fruit: तमाम ऐसे पेड़-पौधे हैं, जिनके फल घातक बीमारियों को भी निष्क्रिए करने की क्षमता रखते हैं. बेडू फल इनमें से एक है. इसको हिमालयन अंजीर भी कहा जाता है. हिमालयन अंजीर बारहमासी होने वाला सदाबहार फल है. औषधीय गुणों से भरपूर बेडू हिमालयी क्षेत्र में अधिक ऊंचाई पर पाया जाता है. यह खाने में जितना टेस्टी, सेहत के लिए उतना ही फायदेमंद भी होता है.