‘सब लोग खत्म हो गए’: पत्नी-तीन बच्चों की मौत के बाद फोटो के साथ लगाया स्टेटस, खुद जान देने निकला कारोबारी पति
Share News
लालपुरा में पत्नी और तीन बच्चों की मौत के बाद सराफा कारोबारी ने पत्नी और बेटी के फोन पर स्टेट्स लिखा कि यह सब खत्म हो गए और इसके बाद वह खुद जान देने के लिए रेलवे ट्रैक पर चला गया।