सबसे बड़े फाइनेंशियल इन्वेस्टमेंट सेशन का वर्ल्ड रिकॉर्ड:हरशुभ शाह के सेशन में 5,293 लोग शामिल हुए; महीने में 1-2 बार ही ट्रेड करने की सलाह
जैनम ब्रोकिंग ने सबसे बड़ा फाइनेंशियल इन्वेस्टमेंट सेशन कंडक्ट करने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। 22 मार्च को सूरत में आयोजित इंडियन ऑप्शन्स कॉन्क्लेव के एक सेशन में 5,293 लोग शामिल हुए। वेल्थ व्यू एनालिटिक्स के फाउंडर हरशुभ शाह के सेशन में ये रिकॉर्ड बना है। इससे पहले ये रिकॉर्ड भारत के ही पुष्कर राज ठाकुर के नाम था। उनके सेशन में 4,534 पार्टिसिपेंट शामिल हुए थे। 12 मार्च 2023 को दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में ये रिकॉर्ड बना था। पुष्कर ने इस सेशन में कॉल और पुट ऑप्शन, शेयर, इक्विटी, बॉन्ड, म्यूचुअल फंड जैसे विषयों को अपने लेसन में शामिल किया था। टेक्निकल के साथ एस्ट्रोलॉजिकल थ्योरी से बनाएं ट्रेडिंग स्ट्रैटजी हरशुभ शाह ने अपने सेशन में सबसे पहले टेक्निकल एनालिसिस पर बात की। इस सेशन में उन्होंने यह भी बताया कि कैसे टेक्निकल एनालिसिस के साथ एस्ट्रोलॉजिकल थ्योरी का उपयोग कर ट्रेडिंग स्ट्रैटजीज को बेहतर बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जब भी अमावस्या आती है तब बाजार में बड़ा मूवमेंट आता है। उन्होंने अपनी इस बात को साबित करने के लिए हिस्टोरिकल डेटा भी दिखाया। हरशुभ ने वहां मौजूद सभी लोगों को महीने में 1-2 बार ही ट्रेडिंग करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि पैसा बनाने के लिए कम और क्वालिटी ट्रेडिंग करनी चाहिए। इससे ब्रोकरेज भी कम लगेगा और टैक्सेज में भी ज्यादा पैसा नहीं जाएगा। विजय केडिया बोले- शेयर बाजार को बिजनेस की तरह समझें इस इवेंट में भारतीय निवेशक और केडिया सिक्योरिटीज के संस्थापक विजय केडिया भी शामिल हुए। केडिया ने कहा कि शेयर बाजार को एक तरह का बिजनेस समझना चाहिए। वहीं उन्होंने कहा कि केवल एक शेयर पूरी लाइफ को बदल सकता है। विजय केडिया के अनुसार आने वाले समय में टूरिज्म सेक्टर अच्छा परफॉर्म कर सकता है। 60 एग्जिबिटर्स और 40 एक्सपर्ट स्पीकर्स शामिल हुए जैनम ब्रोकिंग का ये इवेंट 21 और 22 मार्च, 2025 को सूरत के SIECC कन्वेंशन सेंटर में हुआ। ये इस इवेंट का छठा एडिशन था। इस इवेंट को 15,683 लोगों ने अटेंड किया। इवेंट में 60 एग्जिबिटर्स और 40 एक्सपर्ट स्पीकर्स शामिल हुए। लाइव ट्रेडिंग सेशन भी ऑर्गनाइज हुए।