Wednesday, April 23, 2025
Latest:
Entertainment

सनी देओल ने जाट-2 का किया ऐलान:इंस्टाग्राम पर शेयर किया फर्स्ट लुक, फैंस बोले फिल्म में हरियाणवी गाना भी होना चाहिए

Share News

एक्टर सनी देओल और डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी की जोड़ी एक बार फिर से बड़े पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार है। सनी ने सोशल मीडिया पर अपनी फिल्म ‘जाट’ के सीक्वल की अनाउंसमेंट की है। इस फिल्म को भी गोपीचंद मालिनेनी ही डायरेक्ट करेंगे। सनी ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ‘जाट 2’ का पोस्टर शेयर किया। पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘जाट एक नए मिशन पर। #जाट 2’। पोस्टर से पता चला रहा है कि सीक्वल का निर्देशन ‘जाट’ के निर्देशक गोपीचंद मालिनेनी करेंगे। इसके अलावा मैत्री मूवी मेकर्स ही ‘जाट 2’ का भी निर्माण करेंगे। सनी देओल के अलावा अभी तक किसी और एक्टर्स के नाम के बारे में ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है। बता दें कि गोपीचंद मालिनेनी ने फिल्म ‘जाट’ से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था। फिल्म में सनी के अलावा रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, प्रशांत बजाज, जरीना वहाब, सैयामी खेर और जगपति बाबू जैसे एक्टर्स मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म जाट 10 अप्रैल को थियेटर में रिलीज हुई थी। फिल्म को दर्शकों का मिला जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। 100 करोड़ की बजट वाली इस फिल्म ने अब तक 58.62 करोड़ रुपए का ही बिजनेस किया है। फिल्म के सीन को लेकर चल रहा विवाद बता दें कि फिल्म के एक सीन को लेकर पंजाब में विवाद हो गया है। ईसाई समुदाय ने अभिनेता रणदीप हुड्डा के एक सीन पर आपत्ति जताई है। उन्होंने इस मामले में फिल्म निर्माताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की। साथ में ये भी कहा कि अगर एक्टर पर एफआईआर दर्ज नहीं की गई तो पंजाब स्तर पर सिनेमा हॉलों का घेराव किया जाएगा। इसको लेकर ईसाई समुदाय की ओर से जालंधर कमिश्नरेट पुलिस को लिखित शिकायत दी गई और जल्द से जल्द एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *