Benefits Of Makoy : मकोय का फल छोटे लाल और बैंगनी जामुन की तरह दिखता है. ये पौधा बिना देखभाल के कहीं भी खरपतवार की तरह उग जाता है. ये जड़ी बूटी डायबिटीज, सफेद दाग के लिए काल की तरह है. यह किडनी रोग, सूजन, आंत से जुड़े रोगों और गठिया जैसी समस्याओं से निजात दिला सकता है.