संभल में मिला सबसे बड़ा कुआं: जामा मस्जिद के पास मोहल्ला दरबार में माैजूद, टोंक के राजा का लगता था दरबार
Share News
संभल के जामा मस्जिद के नजदीक कुएं की खोदाई बृहस्पतिवार को पूरी हो गई है। यह खोदाई पालिका द्वारा कराई गई है। जामा मस्जिद के नजदीक स्थित दुकानों के नजदीक वर्षों पहले इस कुएं को बंद कर दिया गया था।